UP GIS 2023: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- जल्द ही 21 एयरपोर्ट वाला राज्य बनेगा यूपी

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समिट के दूसरे दिन दी इमर्जिंग ऑपर्च्युनिटीज' विषय संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही यूपी सबसे अधिक उड़ान भरने वाला राज्य़ होगा।

लखनऊ: यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमेशा से भारत को अयोध्या, काशी और मथुरा की इस भूमि ने नई राह दिखाई है। भारत के विकास में यूपी हमेशा प्राथमिकता रखता था और रखता रहेगा। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी का कायाकल्प हो चुका है। सिंधिया ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश जल्द ही सबसे अधिक उड़ानों वाला प्रदेश होगा। निवेश के लिए यूपी सबसे अनुकूल है और जिस तरह से यूपी में 6 सालों में कार्य हुए हैं, वह सभी को चौकाने वाले हैं। फिर चाहे रोड कनेक्टिविटी हो या सिविल एविएशन, यूपी ने हर क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाई है।

यूपी में 9 हवाई अड्डे क्रियाशील

Latest Videos

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया वृंदावन योजना में आयोजित निवेश के महाकुंभ 'यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023' के दूसरे दिन शनिवार को 'सिविल एविएशन इन उत्तर प्रदेश : दी इमर्जिंग ऑपर्च्युनिटीज' विषय संबोधित कर रहे थे। इस दौरान समिट में मंत्री नंद गोपाल नंदी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि राज्य में पहले 2 एयरपोर्ट हुआ करते थे। लेकिन वर्तमान में 9 हवाई अड्डे क्रियाशील हैं। साथ ही 10 नए एयरपोर्ट बन रहे हैं। वहीं 2 एयरपोर्ट के लिए जमीन देखने का काम भी शुरू हो गया है। सिंधिया ने कहा कि आने वाले समय में यूपी 21 एयरपोर्ट वाला राज्य बन जाएगा। समिट के दूसरे दिन सत्र के दौरान तीन एमओयू का आदान प्रदान हुआ।

करोड़ों लोगों के उड़ान भरने का सपना हुआ साकार- नंद गोपाल नंदी

इस दौरान अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एसपी गोयल, वाई आई ए पी एल के चेयरमैन डेनियल ब्रिचर, एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ आलोक सिंह, बेल्जियम के पूर्व उप प्रधानमंत्री व यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक के वाइस प्रेसिडेंट और यूरोपियन पार्लियामेंट के सदस्य क्रिस पीटर, सीएपीए इंडिया के सीईओ कपिल कौल, अकासा एयर की हेड ऑफ ऑपरेशन नीलू खत्री ने अपने विचार व्यक्त किए। उत्तर प्रदेश में निवेशकों को वीडियो प्रेजेंटेशन के जरिए सिविल एविएशन के क्षेत्र की असीम संभावनाओं से परिचित कराया गया। वहीं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा यूपी में सिविल एविएशन का क्षेत्र असीम संभावनाओं वाला है। इसके अलावा करोड़ों लोगों का आकाश में उड़ान भरने का सपना साकार हुआ है।

मोहन भागवत मुर्दाबाद के नारे लगाने पर हुई बहस, बीच शहर में विश्व हिंदू परिषद के नेता को मारी गोली

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने