यूपी दुनिया के इन्वेस्टर्स की पहली पसंद बनकर उभरा, स्टार्टअप्स की मदद करने वाले निवेशकों की भारत सरकार करेगी मदद: राजीव चंद्रशेखर

उत्तर प्रदेश में निवेश को लाने के लिए यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 का आगाज शुक्रवार को किया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस समिट का उद्घाटन किया था।

UP Global investors summit 2023: उत्तर प्रदेश में निवेश को लाने के लिए यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 का आगाज शुक्रवार को किया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस समिट का उद्घाटन किया था। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने संबोधित किया। चंद्रशेखर ने कहा कि यूपी छह साल में इन्वेस्टर्स का पसंदीदा ठिकाना बनकर उभरा है। दुनिया के उद्योगपति इस राज्य में निवेश करने के लिए इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के नागरिकों की महत्वाकांक्षाओं और क्षमताओं के विस्तार के लिए यहां उद्योग का माहौल पैदा किया है।

डिजिटल उत्तर प्रदेश की संभावनाओं पर डाला प्रकाश

Latest Videos

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को एक सत्र में डिजिटल इंडिया के डिजिटल यूपी में इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और आईटी समर्थित सर्विसेस के क्षेत्र में विस्तार की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारतीय युवाओं विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए मौजूदा समय से अधिक रोमांचक समय कभी नहीं रहा। बीते छह साल में उत्तर प्रदेश निवेश के महत्वपूर्ण ठिकाने के रूप में रूप उभरा है। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की बात करें तो यूपी को आज निवेश के अहम ठिकाने एक के रूप में देखा जा रहा है। आईटी राज्यमंत्री ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था में डिजिटल अर्थव्यवस्था का योगदान महज चार से छह फीसदी है लेकिन 2026 तक यह बढ़कर 20 फीसदी से अधिक हो सकता है जिसमें उत्तर प्रदेश का अहम योगदान होगा।

यूपी में स्टार्टअप्स के लिए निवेश करने वालों को भारत सरकार करेगी मदद

चंद्रशेखर ने कहा कि भारत में आज डिजिटल क्षेत्र में इनोवेशन और स्टार्ट-अप का एक इको सिस्टम तैयार हुआ है जो अहम बदलाव ला रहा है। स्टार्टटप्स ने आर्थिक गतिविधियों में वेरिएशन्स ला दिए हैं। केंद्रीय मंत्री ने निवेशकों से निवेश के जरिये स्टार्टअप को प्रोत्साहन प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार के साथ साझेदारी के माध्यम से स्टार्ट-अप्स में निवेश करने वाले निवेशकों को भारत सरकार समर्थन देगी। बता दें कि राजीव चंद्रशेखर ने 2021 में लखनऊ के अपने दौरे के दौरान यहां संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में मेडटेक सेंटर ऑफ आंट्रप्रिन्योरशिप का उद्घाटन किया था।

यह भी पढ़ें:

राधाकिशोरपुर में रोड शो के बाद रैली में पीएम मोदी का कांग्रेस और माकपा पर कटाक्ष- केरल में लड़ते हैं 'कुश्ती' और पूर्वोत्तर में ‘दोस्ती’

कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में, 85वें अधिवेशन के लिए दो समितियों को किया गया गठन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी