
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रहे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आज दूसरा दिन है। समिट के पहले दिन 18,643 MOU साइन हुए। वहीं आज यानि की शनिवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समिट में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आखों को दान किया जा सकता है। लेकिन विकास के विजन को दान नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की गाड़ी विकास के हाईवे पर बहुत तेजी से दौड़ रही है और जल्द ही यूपी से बेरोजगारी की समस्या दूर होगी। नितिन गडकरी ने कहा कि ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा रेवेन्यू मिलता है।
डेढ़ लाख लोगों को मिलेगा रोजगार- नितिन गडकरी
बता दें कि नितिन गडकरी ने आगे कहा कि अगले 30 सालों में जनसंख्या कम होने के साथ वाहनों की संख्या बढ़ेगी और इनके दाम भी घटेंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार की स्क्रैप पॉलिसी के बारे में बात करते हुए कहा कि सरकार ने 10 लाख गाड़ियों को स्क्रैप करने का फैसला लिया है। गडकरी ने कहा कि यूपी में 3 लाख नई बसों के आने के साथ ही करीब डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यस्था बनाने के लिए सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की आजादी में सिंगापुर का अहम योगदान है।
सिंगापुर के साथ 29 हजार करोड़ के 20 MOU हुए साइन
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में जिस तरह से निवेशक निवेश कर रहे हैं तो वर्ष 2027 तक अपनी अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर की बनाने में यूपी सफल रहेगा। सीएम योगी ने कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश देश के ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में देश का सबसे अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर है। बता दें कि 29 हजार करोड़ के 20 एमओयू सिंगापुर के साथ साइन हुए हैं। वहीं जापान के साथ योगी सरकार ने 7200 करोड़ के निवेश का समझौता किया है। आगरा, अयोध्या और वाराणसी सहित 30 प्रमुख शहरों में जापान के HMI ग्रुप द्वारा खोला जाएगा। बता दें कि इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी समिट में मौजूद रहीं।
गोरखपुर: 9 साल की बच्ची से दरिंदगी के बाद मामा पर चाकू से हमला, पूरे परिवार के लिए आफत बना पड़ोसी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।