नोएडा: गैस सिलेंडर फटने से 12 दिन के नवजात समेत 2 की हुई मौत, परिवार के 4 अन्य लोग भी झुलसे

Published : Feb 12, 2023, 10:21 AM IST
noida

सार

यूपी के नोएडा में सेक्टर-8 की एक झुग्गी में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 6 लोग झुलस गए। वहीं इलाज के दौरान 12 दिन की नवजात और 8 साल के एक बच्चे की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नोएडा: यूपी के नोएडा में सेक्टर-8 की एक झुग्गी में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। वहीं 8 साल के एक बच्चे और 12 दिन की मासूम की इस हादसे में मौत हो गई है। वहीं सेक्टर-8 की जेजे कॉलोनी की झुग्गी में सिलेंडर फटने से आग लग गई। जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं आग फैलती देख मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अस्पताल में घायलों का किया जा रहा इलाज

इसके बाद आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर एक नवजात बच्ची अरीबा और 8 साल के रिहान की मौत हो गई। वहीं अन्य 4 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। बता दें कि यह हादसा रविवार को सुबह करीब 3 बजे के आसपास हुआ है। फायर ब्रिगेड के सीएसओ प्रदीप कुमार के अनुसार, गैस के सिलेंडर में लीकेज की वजह से हादसा होने की जानकारी सामने आई है।

बच्चों के लिए दूध गर्म कर रही थी शबाना

वहीं थाना फेज-1 प्रभारी ने बताया ध्रुव भूषण दुबे ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि 37 वर्षीय रिजवान, 32 वर्षीय शबाना, 6 वर्षीय अहद और 20 वर्षीय अनीशा इस हादसे में 30 से 35 प्रतिशत तक जल चुके है। वहीं मृतक बच्चों के चाचा ने बताया कि रात में बच्चों के भूख लगने पर उनकी मां शबाना ने दूध गर्म करने के लिए गैस ऑन की। इस दौरान अचानक से सिलेंडर में आग लग गई और फटने से यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि गैस रिसाव के चलते आग तेजी से फैल गई। जिससे पास में सो रहे दोनों बच्चे सबसे पहले इसकी चपेट में आ गए।

UP GIS 2023: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- जल्द ही 21 एयरपोर्ट वाला राज्य बनेगा यूपी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ