सपने में भी नहीं सोचा था! कबूतर मालिक की छत से चोरी हुए 10 लाख के 400 कबूतर!

Published : Feb 18, 2025, 11:09 AM IST
meerut kabootar chori 400 kabootar stolen worth 10 lakh lisari gate

सार

400 pigeon theft meerut: मेरठ में एक कारोबारी के घर से 400 कबूतर चोरी हो गए, जिनकी कीमत 10 लाख से ज़्यादा है। चोर बल्लियों के सहारे छत पर पहुँचे और कबूतरों को ले उड़े। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Meerut Latest Hindi News: मेरठ से एक बेहद चौंकाने वाली चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें एक कारोबारी के घर से 400 कबूतर चोरी हो गए हैं। इन कबूतरों की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। यह घटना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की है, जहां कबूतर पालक ने सुबह जब अपनी छत पर जाकर दाना डालने की कोशिश की, तो पाया कि उसके सभी कबूतर गायब हो चुके हैं।

कैसे हुई 400 कबूतरों की अनोखी चोरी?

कबूतर मालिक का कहना है कि वह पिछले 20 सालों से कबूतर पाल रहा है और उन्हें अच्छे दामों में बेचता भी है। वह सोच भी नहीं सकता था कि एक दिन उसके सारे कबूतर चोरी हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि चोर बल्लियों के सहारे छत तक पहुंचे और पूरी प्लानिंग के साथ 400 कबूतर ले उड़े। मामले की जांच कर रही पुलिस भी हैरान है कि इतनी बड़ी संख्या में कबूतरों को ले जाते वक्त कोई शोर-शराबा क्यों नहीं हुआ। अब सवाल उठ रहा है कि क्या चोरों ने कबूतरों को बोरे में भरकर ले जाया, या फिर वे कोई बड़ा जाल लेकर आए थे?

यह भी पढ़ें: लखनऊवासी ध्यान दें! शहर में कई जगह डायवर्जन, जानें कौन-कौन से मार्ग रहेंगे बंद

कबूतर मालिक का दर्द

मालिक ने अपनी छत पर लगे जाल और कबूतरों को रखने वाले बॉक्स भी दिखाए। उसका घर चार मंजिला है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे। कबूतर मालिक का कहना है कि अगर एक-दो कबूतर गायब होते तो वह किसी बिल्ली या कुत्ते की शरारत मान लेता, लेकिन पूरे 400 कबूतरों का अचानक गायब हो जाना उसे सदमे में डाल दिया है। इस अनोखी चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस का मानना है कि जल्द ही चोरों का सुराग मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Mahakumbh जाने वाली ये ट्रेनें हुईं कैंसिल, सफर से पहले जानें पूरी डिटेल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार