मेरठ हत्याकांडः गठरी-बोरी और बॉक्स में बॉडी, पत्थर काटने की मशीन से कत्लेआम

मेरठ के लिसाड़ीगेट में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या ने सबको हिला कर रख दिया है। पत्थर काटने की मशीन से गला रेतकर की गई इस वारदात में कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस जांच जारी है।

मेरठ |  लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में बृहस्पतिवार रात की यह घटना रूह कंपा देने वाली है। राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और तीन मासूम बेटियों का शव उनके किराये के मकान में बुरी हालत में मिला। इन सभी का गला पत्थर काटने की मशीन से रेता गया था! खून से सनी मशीन मौके पर बरामद हुई। इस सामूहिक हत्याकांड ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया।

पुलिस ने वारदात के बाद मकान को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि परिवार का कोई करीबी ही इस कांड में शामिल हो सकता है।

Latest Videos

पुलिस की शुरुआती जांच में क्या निकला?

हत्या का तरीका: पत्थर काटने वाली मशीन से गला रेता गया!

शवों का हाल: मोईन का शव गठरी में बंधा हुआ, पत्नी और बड़ी बेटी का शव बेड बॉक्स में प्लास्टिक में लिपटा, और छोटी बेटियों के शव बोरी में बांधकर रखा गया।

संभावित वजहें: करीबी व्यक्ति का परिवार से कोई विवाद, लूट के इरादे से हत्या!

यह भी पढ़ें : दुबई में बैठकर अपनी पत्नी का रेप करवाता था पति, वीडियो बनाकर भेजते थे दोस्त

कातिल कौन?

मोईनुद्दीन ने हाल ही में रुड़की से मकान बेचकर मेरठ में प्लॉट खरीदा था। इस प्लॉट पर मकान निर्माण तेजी से चल रहा था, जिसे लेकर आसपास के लोग ईर्ष्या कर सकते थे। पुलिस ने उसके करीबी रिश्तेदारों, मजदूरों और लिसाड़ीगेट के बदमाशों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने नामजद दो लोगों को हिरासत में लिया। मृतक परिवार की तहरीर के आधार पर तीन लोगों नामजद और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है | मोईन की तीसरी पत्नी थी आसमा। पुलिस को पता चला है कि मोईन ने तीन शादियां की थीं, जिनमें से एक पत्नी तलाकशुदा थी और दूसरी की मृत्यु हो चुकी थी। आसमा भी पहले से शादीशुदा थी।

और क्राइम सीन रीक्रिएट

पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। अधिकारियों का मानना है कि कातिलों ने हत्या के बाद शवों को ठिकाने लगाने की भी योजना बनाई होगी। घटना के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग पुलिस से जल्द न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  मेरठः घर से एक-एक कर निकली पांच लाशें, क्या है पूरा मामला?

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह