Meerut Nagar Nigam Chunav Result 2023: मेरठ में भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया ने जीता मेयर का चुनाव, दूसरे नंबर पर रही AIMIM

Published : May 13, 2023, 11:02 AM ISTUpdated : May 13, 2023, 06:43 PM IST
meerut nikay chunav

सार

Meerut nagar nigam chunav result 2023: मेरठ में मेयर पद पर BJP के हरिकांत अहलूवालिया ने बाजी मारी ली है। यहां ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार अनस दूसरे नंबर पर रहे। 

Meerut nagar nigam chunav result 2023 : मेरठ में  BJP के हरिकांत अहलूवालिया ने बाजी मारी ली है। उन्होंने सपा विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को हरा दिया है। इस सीट पर यूं तो मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के बीच था, लेकिन ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार अनस दूसरे नंबर पर रहे। शुरुआती रुझानों में मेरठ सीट पर सपा आगे चल रही थी, लेकिन बाद में बीजेपी उम्मीदवार हरिकांत अहलूवालिया ने बढ़त बना ली।  

इस बीच मेरठ के काउंटिंग सेंटर के बाहर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है। राजनीतिक दलों के समर्थकों को खदेड़ने के लिए थाना परतापुर क्षेत्र के कताई मिल के बाहर पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।

Meerut nagar nigam chunav result 2023:  मेरठ में बीजेपी उम्मीदवार ने बढ़त बनाई

नगर निकाय चुनाव में भाजपा महापौर प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया को पहले चरण में कुल 12126 मत मिले थे, जबकि AIMIM के प्रत्याशी अनस को 5901 तथा समाजवादी पार्टी की सीमा प्रधान को 5291 तथा बसपा को 3252 मत मिले। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी ने दूसरे चरण में भी बढ़त बनाए रखी। हालांकि, शुरुआती रुझानों के दौरान पोस्टल बैलेट की गिनती में सपा की मेयर प्रत्याशी सीमा प्रधान को बढ़त मिली थी। 

Meerut nagar nigam chunav result 2023 : मेरठ में पार्षद पद पर जीते ये प्रत्याशी

इस बीच मेरठ में 20 वार्डों पर बीजेपी, 7 पर समाजवादी पार्टी, 5 पर बीएसपी, 1 पर कांग्रेस, 2 पर एआईएमआईएम और 10 वार्डों पर अन्य उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली है।मेरठ के वार्ड 69 के प्रत्याशी पंकज गोयल ने 1000 वोटों से जीत हासिल कर ली है। वहीं, नगर निगम के वार्ड 67 से गगनदीप गौतम 59 से प्रवीण अरोड़ा, 51 से राजेंद्र उपाध्याय और वार्ड 39 से राजीव गुप्ता काले को जीत मिली है।

वहीं, वार्ड संख्या 1 से बसपा की तुलसा देवी विजय हुई हैं। वार्ड 61 से भाजपा के वीरेंद्र शर्मा बिल्लू जीत गए हैं। वार्ड 37 गंगानगर से भाजपा की दीपिका शर्मा, वार्ड 43 से कांग्रेस के सारिका रंजन शर्मा और वार्ड नंबर 3 भाजपा के अरुण मचल जीत गए हैं।

बता दें कि मेरठ में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच मुख्य लड़ाई है। यहां से मेयर पद के लिए 15 उम्मीदवार मैदान में थे। वोटों की गिनती शुरू होने से पहले उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के चेहरे पर तनाव दिख रहा है।

यह भी पढ़ें- पी नगर निकाय चुनाव रिजल्ट 2023 LIVE Updates

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ