
water apple farming meerut: कभी धान और गन्ने पर निर्भर रहने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान अब नए फलों की ओर रुख कर रहे हैं। मेरठ के खेतों में अब उग रहा है ऐसा फल जो दिखने में सेब, स्वाद में नाशपाती और फायदा कमाई में ‘सोने’ से कम नहीं। जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘वाटर एप्पल’ की एक ऐसा अनोखा फल जो अब मेरठ की मिट्टी में भी पनपने लगा है। किसानों को उम्मीद है कि यह फल उनके भविष्य की तस्वीर बदल सकता है।
मेरठ के किठौर क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव में किसान सराहत उल्ला खान ने जब वाटर एप्पल की खेती शुरू की, तब लोगों को विश्वास नहीं हुआ कि यह फल उत्तर भारत में भी उग सकता है। लेकिन अब नतीजे सबके सामने हैं। जहां यह फल पहले केवल तमिलनाडु, केरल और मलेशिया-थाईलैंड जैसे देशों में उगता था, वहीं अब मेरठ के किसान भी इसका लाभ उठा रहे हैं।
वाटर एप्पल का फल दिखने में नाशपाती जैसा होता है, लेकिन इसका रंग गहरा लाल होता है, ठीक सेब की तरह। इसी कारण इसे ‘जल सेब’ यानी वाटर एप्पल कहा जाता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका रसदार और हल्का मीठा स्वाद है, जो गर्मी में काफी राहत देता है।
यह भी पढ़ें: पति प्रेमिका संग फ्लैट में था... तभी पहुंच गई पत्नी, फिर जो हुआ वो कैमरे में कैद हो गया
इस फल में 93% तक पानी होता है, जिससे यह शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। साथ ही इसमें
भी मौजूद होता है। गर्मियों में यह एक बेहतरीन नैचुरल ड्रिंक का काम करता है, जो शरीर को ठंडक देता है और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी भी है।
वाटर एप्पल की खेती सिर्फ अनोखी नहीं, बल्कि कम समय में तैयार होने वाली और अधिक मुनाफा देने वाली फसलों में से एक है। अगर यह प्रयोग बड़े स्तर पर सफल रहा, तो मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत जैसे जिलों में फल उत्पादन का नक्शा ही बदल जाएगा।
इस बदलाव के पीछे सराहत उल्ला खान का बड़ा योगदान है, जिन्होंने न सिर्फ इस फल की खेती शुरू की, बल्कि अब किसानों को इसके पौधे और ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। उनकी नर्सरी से अब आस-पास के किसान भी वाटर एप्पल की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: न फेरे, न मंडप, न बारात, इटावा में हुई ऐसी शादी जो बन गई चर्चा का विषय
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।