यह कैसी शादी? पति ने हर कमरे में लगाए कैमरे, पत्नी बोली-अब नहीं सह सकती

Published : Nov 17, 2025, 10:45 AM IST
meerut woman harassment cctv bedroom complaint

सार

मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर बेडरूम तक सीसीटीवी कैमरे लगाकर नजर रखने, मारपीट करने और पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मामला जांच में है.

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने एक सामान्य दांपत्य जीवन की परतों को उठाकर भीतर छिपी कड़वी हकीकत को उजागर कर दिया है. प्यार से शुरू हुई कहानी कैसे शक, निगरानी और हिंसा के बोझ तले टूटने लगी—ये समझने के लिए शाहीन की शिकायत ही काफी है. निजी पलों में लगी कैमरों की आंखें, हर कदम पर रोक-टोक और पुराने रिश्तों का अचानक खुलासा, इन सबने मिलकर शाहीन को पुलिस की चौखट तक पहुंचने पर मजबूर कर दिया।

बेडरूम में भी कैमरे: शक की हदें पार

शाहीन ने आरोप लगाया कि उसका पति राजेश उस पर इतना शक करता था कि उसने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए. सिर्फ मुख्य दरवाजे या बाहर तक ही नहीं, बल्कि बेडरूम तक में कैमरे लगाए गए थे. शाहीन का कहना है कि यह निगरानी उसकी निजी जिंदगी पर हमला था, जिसे वह किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकती।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने किया ऊदा देवी की प्रतिमा का अनावरण, बोले- अन्याय बड़ा हो तो प्रतिरोध भी बड़ा होना चाहिए

कोलकाता में शुरू हुई मोहब्बत, शादी के बाद खुला दूसरा सच

शिकायत के अनुसार, शाहीन और राजेश का रिश्ता तीन वर्ष पहले कोलकाता में काम के दौरान शुरू हुआ था. शाहीन वहां बार गर्ल के रूप में काम करती थी और इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए. लंबा रिश्ता चलने के बाद दोनों ने शादी की और एक बच्चा भी हुआ. लेकिन शाहीन का दावा है कि विवाह के बाद उसे पता चला कि राजेश पहले से शादीशुदा है और उसके पिछले विवाह से भी बच्चे हैं. यह बड़ा सच उससे छिपा लिया गया था।

हर कदम पर रोक-टोक, आए दिन मारपीट का आरोप

शाहीन का कहना है कि शादी के बाद राजेश का शक बढ़ने लगा. वह उसकी हर गतिविधि पर नजर रखता था, बाहर जाने पर सवाल उठाता था और अक्सर मारपीट भी करता था. शाहीन के मुताबिक, घर की दीवारों पर लगे कैमरे उसके लिए एक ऐसा जाल बन गए थे जिसमें उसका हर पल कैद हो गया था।

‘घर मेरा, लेकिन निकालने की धमकी उसकी’: पीड़िता का दर्द

पीड़िता ने बताया कि जिस घर में वे रह रहे हैं, वह उसके नाम पर है. बावजूद इसके, राजेश उसे बार-बार घर से निकाल देने की धमकी देता था. शाहीन ने पुलिस को बताया कि लगातार तनाव, हिंसा और निजी स्वतंत्रता पर नियंत्रण ने उसकी जिंदगी को असहनीय बना दिया था।

थाने तक पहुंची गुहार: पुलिस ने दर्ज किया मामला

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और सभी पक्षों से पूछताछ की जाएगी. साथ ही पीड़िता की सुरक्षा को लेकर भी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 300 फीट नीचे जिंदगी और मौत की जंग: सोनभद्र हादसे ने खोली सुरक्षा की पोल? रातभर चला रेस्क्यू

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार