मेरठ में पति को छुड़ाने चौकी पहुंची महिलाओं ने बीच सड़क पर जमकर मारपीट की। महिलाओं के द्वारा युवक को अपना पति बताया जा रहा था। इस मामले में महिलाओं की मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
मेरठ: लिसाड़ी गेट में उस दौरान हड़कंप मच गया जब दो पत्नियां चौकी के बाहर आपस में भिड़ गईं। दोनों ने चौकी के बाहर जमकर हंगामा किया। महिलाओं ने आपस में जमकर मारपीट की। इस बीच मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अलग करवाकर मामला शांत करवाया।
मोबाइल को लेकर शुरू हुई थी मारपीट
मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के पिलोखड़ी पुलिस चौकी के बाहर से सामने आया। लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार साजिद नाम के युवक ने दो शादियां कर रखी हैं। किसी मामले में पुलिस ने साजिद को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उसकी दोनों पत्नी फराह और निशा साजिद को छुड़ाने के लिए चौकी पहुंच गई। यहां दोनों पत्नियों का आमना-सामना हो गया। इसके बाद जमकर बवाल देखने को मिला। दोनों ही पत्नियों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद शख्स ने बना लिया। बताया जा रहा है कि साजिश ने दूसरी पत्नी निशा का मोबाइल अपनी पहली पत्नी फराह को दे दिया था। फराह ने जैसे ही वह मोबाइल निशा को दिखाया तो वह आग बबूला हो गई। इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट होने लगी।
चरस बेचने के मामले में हुई थी साजिद की गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि चरस बेचने के मामले में साजिद की गिरफ्तारी हुई थी। इसी के बाद उसकी दोनों पत्नियां साजिद को छुड़ाने के लिए चौकी पर पहुंच गई। चौकी पर उन्हें मामले की पूरी जानकारी दी गई। यहां से निकलने के बाद किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई। इस घटना के वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। इसी के साथ पुलिस आरोपी साजिद के खिलाफ चरस बेचने के मामले में कानूनी कार्यवाही कर रही है। पुलिस का कहना था कि पति को छुड़ाने पहुंची महिलाओं को पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देकर वापस भेज दिया था। उसी के बाद सड़क पर यह मारपीट हुई।