सार
यूपी के रामपुर में मिलक पुलिस ने रात के समय निर्वस्त्र घूमने वाली महिला का पता लगा लिया है। पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है। वहीं महिला का वीडियो वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रामपुर: रामपुर के मिलक में एक महिला रात को निर्वस्त्र होकर घूमती नजर आई थी। जिसके बाद लोगों में इस महिला को लेकर खौफ बरकरार है। बता दें कि मामला की जानकारी होने पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई थी। वहीं मिलक थाना पुलिस ने महिला का वीडियो वायरल करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है। पुलिस के अनुसार, कुछ लोगों ने न सिर्फ न्यायालय के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है। बल्कि मानवीय और सामाजिक दृष्टिकोण को दरकिनार करते हुए एक महिला की गरिमा को भंग करने का अपराध किया है।
वीडियो वायरल करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई
बता दें कि महिला का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आमजन से अपील की थी कि न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस प्रकार की कोई वीडियो प्रसारित न करें। जिससे कि किसी नारी की गरिमा भंग हो। जिसके बाद भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधर की शिकायत पर सोमवार को रामपुर में रामपुर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। रामपुर पुलिस जल्द ही वीडियो वायरल करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी।
तहरीर मिलने पर पुलिस ने शुरू की थी मामले की जांच
मिलक में मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक निर्वस्त्र महिला रात के समय घूमती दिखाई दे रही थी। इस मामले पर पूर्व सभासद ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। पूर्व सभासद का आरोप था कि महिला ने सोमवार की रात 1 बजे के आसपास उनके घर की घंटी बजाते हुए गेट खोलने के लिए कहा था। लेकिन महिला को निर्वस्त्र देख कर उन्होंने गेट नहीं खोला था। जिसके बाद वह महिला मौके से चली गई थी। मामले पर तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। मामले की जांच कर रही टीम को पता चल गया है कि महिला कौन है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार महिला की पहचान गोपनीय रखी गई है।
कॉलेज की छुट्टी होते ही आपस में भिड़ी छात्राएं, एक दूसरे के बाल पकड़कर बरसाएं थप्पड़