ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर लखनऊ पुलिस के लिए एक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ऑफिस में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द किया गया है।
लखनऊ: यूपी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर लखनऊ के पुलिसकर्मियों के लिए एक आदेश जारी किया गया है। लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ऑफिस में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। लखनऊ में 10 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक यह आयोजन होना है। इस बीच देश-विदेश के तमाम निवेशक प्रदेश राजधानी पहुंचेंगे। इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
आदेश को सख्ती से पालन कराने का दिया गया निर्देश
प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार इस बीच वह पुलिसकर्मी जिनकी शादी है या जिनके भाई-बहन की शादी है उनकी छुट्टियां जारी रहेंगी। हालांकि इसके अतिरिक्त किन्हीं वजहों से जिन पुलिसकर्मियों ने छुट्टियां ली थी वह तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था की ओर से जारी आदेश के अनुसार 'ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था कार्यालय परिसत में नियुक्त समस्त पुलिस कार्मिकों के अवकाश अग्रिम आदेश तक निरस्त किए जाते हैं। किसी पुलिस कार्मिक की स्वंय की शादी अथवा भाई-बहन की शादी के अतिरिक्त अवकाश पर रवाना हुए समस्त पुलिसकर्मिकों के अवकाश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। अवकाश पर रवाना हुए समस्त कार्मिक कार्यालय पर उपस्थित रहेंगे।' इसी के साथ इस आदेश को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
होटलों की बुकिंग को भी किया गया है फ्रीज
आपको बता दें कि लखनऊ में 9 से 13 फरवरी के बीच सभी होटलों की बुकिंग को पहले ही फ्रीज कर दिया गया है। इस बीच ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान देश-विदेश से आए मेहमान होटलों में पहुंचेंगे। ऐसे में सभी होटलों की बुकिंग उनके लिए की गई है। निर्देशित किया गया है कि समिट के दौरान होटलों में कोई अन्य बुकिंग न ली जाए। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सरकार काफी उत्साहित है। इसको लेकर यूपी के तमाम मंत्रियों ने 16 देश और इन देशों के कई राज्यों में रोड शो किया था। सीएम योगी ने खुद भी मुंबई में रोड शो किया था। इस बीच निवेशकों को यूपी में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
कॉलेज की छुट्टी होते ही आपस में भिड़ी छात्राएं, एक दूसरे के बाल पकड़कर बरसाएं थप्पड़