बुलंदशहर के खुर्जा के अद्भुत हनुमान, अपने अंदर भरे बैठे हैं 'राम नाम' लिखी 2 करोड़ डायरियां और पन्ने

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की खुर्जा तहसील में स्थित दुर्गा मंदिर में विराजे हनुमान देश-दुनिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं। हनुमान मूर्ति की खासियत इसमें रखीं 2 करोड़ राम नाम डायरियां और पन्ने हैं। 

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की खुर्जा तहसील में स्थित दुर्गा मंदिर में विराजे हनुमान देश-दुनिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं। हनुमान मूर्ति की खासियत इसमें रखीं 2 करोड़ राम नाम डायरियां और पन्ने हैं। 16 फीट ऊंची और 12 फीट चौड़ी मूर्ति को लेकर दावा किया जाता है कि इतने राम दुनिया की किसी भी मूर्ति में देखने को नहीं मिलेंगे।

बुलंदशहर के खुर्जा मंदिर हनुमान की कहानी, पढ़िए 10 बड़ी बातें

Latest Videos

1.बुलंदशहर के खुर्जा स्थित श्री नव दुर्गा शक्ति मंदिर में नवरात्र पर विशेष भीड़ जुटती है। यहां आने वाले देवी के भक्त भव्य हनुमान मूर्ति के दर्शन करके खुद को धन्य समझते हैं।

2. मंदिर समिति का दावा है कि यहां विराजी हनुमान मूर्ति में 2 करोड़ राम-राम महामंत्र लिखी डायरियां और पन्न भरे हुए हैं। ऐसा दुनिया की किसी हनुमान मूर्ति में नहीं है।

3. इस मूर्ति को बलिया से आए कलाकारों ने गढ़ा है। मूर्ति को अंदर से खोखला रखा गया है। इसमें श्रीराम महामंत्र लिखीं डायरियां और पन्ने भर दिए गए।

4. मंदिर समिति के अनुसार, श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति की स्थापना के समय 1995 से 97 तक महामंत्र का जाप हुआ था। इसका नेतृत्व हरिहर बाबा ने किया था।

5. जब मंदिर में मूर्ति की स्थापना की जा रही थी तब हरिहर बाबा ने एक शर्त रखी थी। उन्होंने कहा था कि जो भी एक लाख बार राम नाम लिखेगा, वे उसके घर चाय पीने आएंगे।

6. हरिहर बाबा ने कहा था कि 2 लाख बार श्रीराम नाम लिखने पर वे उसके घर नाश्ता, जबकि 5 लाख बार राम नाम लिखने पर भोजन करने पहुंचेंगे।

7. हरिहर बाबा के इस ऐलान के बाद लोगों में श्रीराम नाम लिखने का उत्साह उमड़ पड़ा था। राम नाम लिखने का काम पूरा होने के बाद डायरियां और पन्ने हनुमान जी की मूर्ति के अंदर भर दिए गए।

8.इस मंदिर की स्थापना को लेकर भी एक अजब कहानी है। श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर के आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल के अनुसार, 1990 में उनके पिता डॉ. मोहनलाल को सपना आया था। इसके बाद 1991 में खुर्जा में मंदिर का निर्माण शुरू किया गया।

9. मंदिर का निर्माण करीब 4 साल तक चला। 1995 में मंदिर में मां की मूर्ति स्थापित की गई। रथ पर बैठीं मां की मूर्ति नौ स्वरूपों में हैं।

10.गणेश जी रथ को चला रहे हैं। साथ में हनुमान और भैरव भी हैं। इस मूर्ति को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं।

यह भी पढ़ें

UP सोनभद्र की गजब रामलीला: सीता-श्रीराम के स्वयंवर के बीच कपल ने लिए 7 फेरे

क्यों प्रसिद्ध है महाभारतकालीन लेहड़ा देवी का मंदिर?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM