इटावा शॉकिंग मर्डर:भूत का डर दिखा तांत्रिक ने महिला को मार डाला, गले पर पैर रख फूंके मंत्र

Published : Oct 23, 2023, 12:44 PM IST
etawah shocking murder black magic

सार

इटावा में भूत-प्रेत का भय दिखाकर तंत्र-मंत्र की आड़ में तांत्रिक ने एक महिला की पाइप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। तांत्रिक महिला के गले पर पैर रखकर तंत्र साधना के बहाने मंत्र फूंकता रहा। तांत्रिक ने दावा किया वो महिला को 7 दिन में जिंदा कर देगा।

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा में भूत-प्रेत का भय दिखाकर तंत्र-मंत्र की आड़ में तांत्रिक ने एक महिला की पाइप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। तांत्रिक महिला के गले पर पैर रखकर तंत्र साधना के बहाने मंत्र फूंकता रहा। जब वो बेसुध हो गई, तब उसे पीट-पीटकर मार डाला। तांत्रिक ने दावा किया वो महिला को 7 दिन में जिंदा कर देगा। उसने शव को फ्रिज में रखने की बात कही और फिर रफूचक्कर हो गया।

इटावा शॉकिंग मर्डर, तंत्र-मंत्र की आड़ में महिला की हत्या

हैरानी की बात यह है कि तांत्रिक के बहकावे में आकर परिवार भी 24 घंटे तक लाश को सहेजकर रखे रहा। हालांकि जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, तब पुलिस को सूचना दी। रविवार(22 अक्टूबर) देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और इन्वेस्टिगेशन शुरू की।

पुलिस के अनुसार, थाना कोतवाली क्षेत्र के पथवारिया मोहल्ले में रहने वाले रिटायर्ड टीचर सुरेश सक्सेना की 40 साल की बेटी प्रिया सक्सेना की तांत्रिक ने हत्या कर दी। बाद में सुरेश और उनकी पत्नी रानी सक्सेना ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर जब नायब तहसीलदार और पुलिस चौकी इंचार्ज पहुंचे, तो वहां तंत्र-मंत्र की चीजें फैली मिलीं। घर के पूजा वाले कमरे रखे एक तख्त पर प्रिया की लाश पड़ी थी।

इटावा में काला जादू, भूत-प्रेत का साया बताकर मर्डर

पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि प्रिया कई दिनों से बीमार थी। परिजनों ने उसे तांत्रिक को दिखाया, तो उसने भूत-प्रेत का साया होने की बात कही। तांत्रिक ने इलाज के बहाने दो हफ्ते तक तंत्र-मंत्र किया। शनिवार को तांत्रिक ने शाम को हवन-पूजन किया और इसी दौरान उसकी हत्या कर दी।

प्रिया की शादी 6 साल पहले फतेहपुर में हुई थी। हालांकि ससुराल में झगड़ा होने पर वो मायके आकर रहने लगी थी। यहां आकर वो बीमार रहने लगी। तांत्रिक ने कहा था कि वो नवरात्र पर विशेष पूजा-पाठ करेगा। तांत्रिक ने दावा किया था कि पूजा 7 दिन में पूरी तरह से ठीक हो जाएगी। तांत्रिक ने लाश को 7 दिनों तक फ्रीजर में रखने की बाती कही थी। 

पुराना शहर चौकी इंचार्ज संजय दुबे ने कहा कि बॉडी पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी तांत्रिक यमुना श्मशान पर तंत्र करता था। उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Aligarh Murder Mystery: कार में बक्सा, बक्से में बोरा और उसमें पत्नी की लाश लेकर निकला था किलर हसबैंड

हरदोई की अजब Love Story: समधी को दिल दे बैठी समधन, घर से हुए गायब, फिर सामने आया बड़ा कांड

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल