सार
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पत्नी की हत्या करके उसकी लाश बोरे में भरकर फेंकने निकले पति की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। आरोपी बोरे में लाश भरकर उसे नोएडा में ठिकाने लगाने निकला था। हालांकि इसकी भनक क्वार्सी पुलिस को लग गई और आरोपी दबोच लिया गया।
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पत्नी की हत्या करके उसकी लाश बोरे में भरकर फेंकने निकले पति की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। आरोपी बोरे में लाश भरकर उसे नोएडा में ठिकाने लगाने निकला था। हालांकि इसकी भनक क्वार्सी पुलिस को लग गई और आरोपी दबोच लिया गया।
अलीगढ़ मर्डर मिस्ट्री, किलर पति और बोरे में लाश, पढ़िए 10 बड़ी बातें
1.मृतका के परिजनों को भनक लग गई थी कि आरोपी लाश को ठिकाने निकला है। उन्होंने इसकी जानकारी क्वार्सी पुलिस को दी। पुलिस ने कार का पीछा किया और आरोपी को पकड़ लिया।
2. आरोपी के साथ कार में एक महिला भी थी। एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया।
3. पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि नगला पटवारी निवासी राजू की बहन बुशरा की शादी दो महीने पहले आजाद नगर के रहने वाले अमान के साथ हुई थी।
4. आरोप है कि ससुराल वाले बुशरा को मारते-पीटते थे। वे बुशरा को बहुत प्रताड़ित करते थे। 20 अक्टूबर को किसी परिचित ने मायके वालों को सूचना दी थी कि बुशरा की हत्या कर दी गई है।
5. आरोपियों ने बुशरा की लाश को एक बोरे में भर दिया था। फिर बोरे को एक बक्से में रखकर उसे कार में लादकर ठिकाने लगाने निकले थे, लेकिन पकड़े गए।
6. इसकी सूचना मिलते ही यमुना एक्सप्रेस वे पुलिस एक्टिव हुई। पुलिस तक आरोपियों के नाम भी थे। पुलिस ने कार का पीछा किया और फिर टप्पल पुलिस के सहयोग से कार को यमुना एक्सप्रेस वे पर पकड़ लिया।
7. पुलिस से घिरा देखकर एक आरोपी कार से उतरकर भाग गया। हालांकि पुलिस ने अमान और एक महिला को अरेस्ट कर लिया।
8. पुलिस बुशरा के शव को लेकर टप्पल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
9.सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बुशरा के परिजन भी टप्पल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए थे। शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
10.इसके बाद पुलिस ने बुशरा के ससुराल में दबिश दी, लेकिन वहां ताला पड़ा मिला। वो लोग घर छोड़कर भाग गए। हालांकि पुलिस ने आरोपी की मां को भी पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें
कानपुर का अजब क्राइम: इंस्टाग्राम रील्स पर 3 दोस्तों ने दिया ऑफर-मर्डर कराने के लिए संपर्क करें
बरेली रेप कांड:पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को ही कर दिया प्रेग्नेंट, ऐसे हुआ खुलासा