'सबके हाथ-पैर जोड़ लिए, गरीब की कोई नहीं सुना...' छात्रा ने सुसाइड नोट में बयां किया दर्द, कहा- गुनहगार देखकर हैं हंसते

Published : Mar 21, 2023, 09:21 AM ISTUpdated : Mar 21, 2023, 02:44 PM IST
katihar news, married man committed suicide after girl refuses to marry him

सार

यूपी के मुरादाबाद में एक छात्रा ने छेड़खानी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। छात्रा ने दो पेज के सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां किया है। छात्रा ने नोट में बताया कि पुलिस भी कोई एक्शन नहीं ले रही थी।

मुरादाबाद: कुंदरकी में छेड़खानी से परेशान और पुलिस की हीलाहवाली से आहत बारहवीं की एक छात्रा ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। उसका उपचार निजी अस्पताल में जारी था। छात्रा ने सुसाइड से पहले एक दो पेज का नोट भी लिखा था।

होली के दिन घर में घुसकर की गई थी छेड़छाड़

परिजन ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की। इसको लेकर उनके द्वारा हंगामा भी किया गया। मामले में छात्रा की मौत के बाद लापरवाही बरतने वाले दारोगा सचिन मलिक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। छात्रा के परिजन बताते हैं कि बेटी के साथ आठ मार्च को होली के दिन युवक विकेश ने घर में घुसकर छेड़खानी की थी। जब इसका विरोध किया गया तो मारपीट भी हुई। इस घटना की शिकायत कुंदरकी थाने में हुई लेकिन पुलिस ने कोई भी प्रभावी एक्शन नहीं लिया। आरोपी के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई।

आरोपी रोज देखकर था हंसता, परिवार पर कसता था तंज

परिजनों ने कहा कि आरोपी गांव का ही युवक है और वह छात्रा और उसके परिवारवालों को देखकर हंसता था व तंज कसता था। आरोपी का दुस्साहस इतना बढ़ा था कि वह छात्रा जब अपने घर में नहाती थी तो छत से उसे देखता और फोटो खींचता। परिजनों ने शिकाय को लेकर कई प्रार्थनापत्र दिए लेकिन कुछ नहीं हुआ। छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा कि 'मेरी मौत के जिम्मेदार हरज्ञान, इमरत हैं। मैंने सबके सामने हाथ-पैर जोड़ लिए। हम गरीब हैं इसलिए हमारी नहीं सुनी जा रही। यह सब पैसे देकर सबसे मना कर देते हैं। यह हम पर हंसते हैं। इसलिए मजबूर होकर मुझे यह कदम उठाना पड़ रहा है।' छात्रा ने छेड़खानी और पुलिस के रवैये से आहत होकर दो पेज में अपनी बातें लिख सुसाइड कर लिया।

बाथरूम के शावर से लटकती मिली लाश, ऑस्ट्रेलिया से आरोग्य मंदिर में डिप्रेशन का इलाज कराने आई थी महिला, परिजन देखकर रह गए दंग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ