EID-al-Fitr 2025 : मुरादाबाद में ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान मुरादाबाद में एक जगह ईदगाह में नमाज को लेकर कुछ लोगों की नाराजगी दिखी। कुछ लोगों ने कहा कि वह नमाज पढ़ने आए थे और उन्हें ईदगाह भरने का हवाला देकर रास्ते में रोक दिया गया। इसके बाद दोबारा नमाज पढ़ी गई। लोगों ने कहा कि जगह खाली थी लेकिन पहले ही उन्हें रोक दिया गया। वहीं हंगामे को लेकर उन्होंने कहा कि क्या हम आवाज भी न उठाएं।