'ऐसी जिंदगी जीना मैं पसंद नहीं करूंगा' यौन शोषण के आरोपों के बीच वायरल हुई सांसद बृजभूषण शरण सिंह की कविता, देखें Video

Published : Apr 27, 2023, 03:03 PM IST
Brijbhushan sharan

सार

रेसलरों की ओर से लगाए गए यौन शौषण के आरोपों के बीच सांसद बृजभूषण शरण सिंह की एक कविता सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। माना जा रहा है कि उन्होंने कविता माध्यम से अपने विचार रखे हैं।

बहराइच: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला रेसलरों के द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं। इस बीच उन पर कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना भी जारी है। खुद पर लगे आरोपों के बीच सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने चुप्पी तोड़ी और एक कविता के जरिए कई आरोपों और सवालों का जवाब दिया।

भावुक संदेश सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

सांसद बृजभूषण शरण सिंह का यह भावुक संदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस कविता को वह आज की परिस्थितियों पर सुना रहे हैं। कविता में उनके द्वारा कहा गया कि जिस दिन मैं यह समझ लूंगा की मुझमें संघर्ष करने की क्षमता नहीं, उस दिन मौत को अपने समीप देखूंगा। मित्रों जिस दिन मैं महसूस करूंगा कि मैं लाचार हूं, बेचारा हूं... ऐसी जिंदगी जीना मैं पसंद नहीं करूंगा। इस वीडियो को सांसद के प्रतिनिधि (निजी सचिव) संजीव सिंह ने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया।

 

कहा- नहीं जीना पसंद करूंगा ऐसा जीवन

सांसद बृजभूषण शरण सिंह इस कविता की पंक्तियों में कहते हैं कि 'मित्रो जिस दिन जीवन के हानि लाभ पर उतरूंगा, जिस दिन जीवन के हानि लाभ पर उतरूंगा, जिस दिन संघर्षों पर जाली लग जाएगी, जिस दिन जीवन की लाचारी मुझ पर तरस दिखाएगी, जिस दिन जीवन की लाचारी मुझ पर तरस दिखाएगी उस दिन जीवन से मृत्यु कहीं बढ़ जाएगी।' इन पंक्तियों को गुनगाने के बाद सांसद कहते हैं कि' मित्रों, जिस दिन मैं अपने जीवन की समीक्षा करूंगा क्या खोया, क्या पाया और जिस दिन मैं महसूस करूंगा कि मेरे संघर्ष करने की क्षमता अब समाप्त हो गई है। जिस दिन मैं महसूस करूंगा मैं लाचार हूं, मैं बेचारा हूं, ऐसी जिंदगी जीना मैं पसंद नहीं करूंगा।' सांसद की यह कविता सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि इस वीडियो के माध्यम से अपनी बातों को रखा है।

बाइक पर 5 लोगों को बैठा देख परिवहन मंत्री ने रुकवाई गाड़ी, चालक से कहा- बच्चों की कसम खाइए, देखें वीडियो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ