महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह में CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता, प्रो. यूपी सिंह पर पुस्तक का होगा विमोचन

Published : Dec 09, 2025, 11:06 AM IST
maharana pratap shiksha parishad 93rd foundation week gorakhpur closing ceremony CM Yogi Adityanath

सार

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का मुख्य महोत्सव 10 दिसंबर को MGUG गोरखपुर में होगा। CM योगी और उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक सप्ताह का मुख्य महोत्सव और समापन समारोह बुधवार, 10 दिसंबर को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी), आरोग्यधाम, बालापार रोड परिसर में भव्य रूप से आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह शामिल होंगे। समारोह में परिषद की संस्थाओं, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और सप्ताहभर चले प्रतियोगिताओं में विजेताओं को ट्रॉफी, पदक और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

इस दौरान एमपी शिक्षा परिषद के दिवंगत अध्यक्ष प्रो. यूपी सिंह पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी होगा। मुख्य कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।

93वें संस्थापक सप्ताह का भव्य समापन

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना वर्ष 1932 में पूर्वी उत्तर प्रदेश में शैक्षिक जागरण के उद्देश्य से ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ ने की थी। 93वें संस्थापक सप्ताह का शुभारंभ 4 दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी मुख्य अतिथि थे।

10 दिसंबर को कार्यक्रम का समापन सप्ताहभर में आयोजित प्रतियोगिताओं के मेधावियों को सम्मानित करके होगा। उत्कृष्ट प्रतिभाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह पुरस्कार प्रदान करेंगे।

सर्वश्रेष्ठ संस्था, शिक्षक, कर्मचारी और इंटरमीडिएट, स्नातक एवं परास्नातक स्तर के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को स्वर्ण पदक भी दिए जाएंगे।

प्रो. यूपी सिंह पर आधारित पुस्तक का होगा विमोचन

समारोह में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति स्वर्गीय प्रो. यूपी सिंह पर केंद्रित पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। इस पुस्तक का शीर्षक है- ‘जीवन के साधना पथ का गृहस्थ सन्यासी प्रो. उदय प्रताप सिंह एवं जीवन मूल्य’ इसका प्रकाशन प्लाक्षा प्रकाशन ने किया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सांसद संजय सिंह का आरोप, UP SIR से मतदाता हटाए जा रहे हैं, संसद में बहस की मांग
गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI