
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार, 9 दिसंबर को गोरखपुर स्थित सैनिक स्कूल में देश के पहले सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की स्मृति में बनाए गए ऑडिटोरियम का उद्घाटन करेंगे। इसी कार्यक्रम के दौरान उनकी प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। यह ऑडिटोरियम राज्य सरकार द्वारा सैनिक स्कूल प्रोजेक्ट के तहत निर्मित किया गया है।
जनरल रावत की चौथी पुण्यतिथि पर जीबीआर फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।
सैनिक स्कूल में आयोजित होने वाला यह समारोह सुबह 10 बजे शुरू होगा। इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे, जिनमें शामिल हैं-
सैनिक स्कूल में बने जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम की क्षमता 1000 से अधिक लोगों की है, जिससे यह बड़े कार्यक्रमों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा।
गोरखपुर दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद पिपरौली ब्लॉक के नरकटहा गांव में निर्मित नए राजकीय आईटीआई का लोकार्पण भी करेंगे। इस संस्थान का निर्माण पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीएसआर फंड से 16 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
यह आईटीआई गोरखपुर जिले का 11वां राजकीय आईटीआई होगा और पीपीपी मोड पर संचालित होने वाला तीसरा संस्थान बनेगा। इसके शुरू होने से क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।