माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग

Published : Dec 09, 2025, 09:26 AM IST
Prayagraj Magh Mela 2026 Yogi Government lighting decoration preparations

सार

प्रयागराज में माघ मेला 2026 के लिए शहर को आकर्षक रोशनी से सजाया जा रहा है। 260 पेड़ों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, 23 सड़कों और फ्लाईओवर पर धार्मिक मोटिव्स लगाए जा रहे हैं। 11,000 से अधिक स्ट्रीट लाइट्स लगाकर पूरे शहर को जगमग बनाने की तैयारी है।

प्रयागराज। प्रयागराज में माघ मेले के दौरान त्रिवेणी तट पर आस्था का विशाल जनसमूह जुटेगा। योगी सरकार इस आयोजन को दिव्य, भव्य और आकर्षक स्वरूप देने के लिए निरंतर काम कर रही है। मेला क्षेत्र से जुड़े शहर के रास्तों, गलियों और मुख्य मार्गों को इस तरह सजाया जा रहा है कि मेला पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को विशेष अनुभव मिले। नगर निगम शहर की सड़कों को रोशन करने की पूरी जिम्मेदारी निभा रहा है। सड़क किनारे लगे पेड़ों को भी रोशनी से नया लुक दिया गया है।

नियॉन और स्पाइरल लाइट से जगमगाएंगे मेला मार्ग

3 जनवरी से शुरू होने जा रहे माघ मेला 2026 की तैयारियों में सभी विभाग जुटे हैं। मेला क्षेत्र के अंदर और बाहर, जहां-जहां से श्रद्धालु गुजरेंगे, उन मार्गों को आकर्षक प्रकाश व्यवस्था से सजाया जा रहा है। नगर निगम प्रयागराज के यांत्रिक विभाग के मुख्य अभियंता (विद्युत) डॉ. संजय कटियार ने बताया कि संगम आने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिए शहर की सड़कों और लाइटिंग को भव्य रूप दिया जा रहा है।

महाकुंभ 2025 की तर्ज पर सड़क किनारे लगे 260 पेड़ों पर नियॉन और स्पाइरल लाइट्स लगाई गई हैं। पेड़ों के तनों, शाखाओं और पत्तियों पर अलग-अलग थीम की रोशनी सजाई गई है, जिससे रात में पेड़ पूरी तरह आलोकित नजर आते हैं। प्रयागराज एयरपोर्ट से संगम तक आने वाले पर्यटक इस रोशनी का खूबसूरत दृश्य देख सकेंगे।

मुख्य मार्गों पर आकर्षक धार्मिक मोटिव्स

शहर की 23 प्रमुख सड़कों, 6 आरओबी और 2 फ्लाईओवर पर शंख, चक्र, गदा, त्रिशूल और तलवार जैसे धार्मिक आकार वाले प्रकाश मोटिव्स लगाए जाएंगे, जो श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित करेंगे। महाकुंभ में सफल रहे इस मॉडल को माघ मेले में भी अपनाया जा रहा है। रोशनी की यह व्यवस्था अभी भी एक साल की वारंटी में है, इसलिए इसके लिए अलग बजट की जरूरत नहीं पड़ी।

शहर की गलियां और सड़कें भी होंगी रोशन

मेला क्षेत्र के साथ-साथ शहर के सभी वार्डों में बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। नगर निगम यह कार्य अपनी 150 करोड़ रुपये की पूर्व स्वीकृत योजना के अंतर्गत कर रहा है। मुख्य अभियंता डॉ. संजय कटियार के अनुसार:

  • विस्तारित क्षेत्र के 28 वार्डों में मार्ग प्रकाश सुधारने के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत
  • झूंसी, फाफामऊ और नैनी क्षेत्रों में 11,000 से अधिक नई स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा रही हैं
  • मेला प्रशासन द्वारा दी गई 4,400 से अधिक स्ट्रीट लाइट्स को भी उपयोग में लाया जा रहा है

प्रयास यह है कि माघ मेला आने वाले श्रद्धालु शहर के किसी भी मार्ग से गुजरें, उन्हें हर सड़क और गली रोशन और स्वागत के लिए तैयार मिले।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए