
श्रद्धा की नगरी काशी में इन दिनों भक्तों की भीड़ कुछ इस कदर उमड़ रही है कि हर कदम पर प्रशासन की सतर्कता की परीक्षा होती दिख रही है। इसी माहौल के बीच एक ऐसा मामला सामने आया जिसने श्रद्धालुओं को झटका दिया, सुगम दर्शन के नाम पर हो रही अवैध वसूली का पूरा खेल बेनकाब हो गया। पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए सात लोगों को पकड़ लिया है।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को तेज दर्शन का लालच देकर उनसे मनमाना पैसा वसूलते हैं। कई शिकायतों की जांच में यह बात स्पष्ट हुई कि मंदिर परिसर के आसपास कुछ लोग खुद को मददगार बताकर अवैध रूप से धन उगाही कर रहे थे।
इतना ही नहीं, कई श्रद्धालुओं ने दुर्व्यवहार और जबरन पैसे की वसूली की बातें भी पुलिस को बताई थीं। बढ़ती शिकायतों को देखते हुए दशाश्वमेध पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई तेज की।
यह भी पढ़ें: 1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस टीम ने दबिश देकर बांस फाटक इलाके से सात आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं-
पुलिस ने सभी को मौके से हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि ये लोग काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं को भ्रमित करते थे, उनसे दुर्व्यवहार करते और पैसे की अवैध वसूली करते थे। सभी आरोपियों को BNS की धारा 170/126/135 के तहत गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के बाद मंदिर में श्रद्धालु संख्या कई गुना बढ़ चुकी है। इसी भीड़ का लाभ उठाकर कुछ लोग खुद को ‘सहायता करने वाला’ बताकर अवैध कमाई में जुट जाते हैं। पुलिस की यह कार्रवाई ऐसे ही नेटवर्क पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: पति-पत्नी की तरह रह रहीं दो लड़कियां अलग क्यों हुईं? थाने में हुआ ड्रामा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।