
UP के मुरादाबाद के पाकबड़ा इलाके के गुरैठा गांव में पेंटर योगेश की हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। शुरुआती जांच में पुलिस को कई उलझे हुए तथ्य मिले। हत्या के पीछे प्रेम और साजिश का नेटवर्क सामने आया। पता चला कि योगेश की हत्या में उसके दोस्त मनोज और उसकी प्रेमिका स्वाति शामिल थे।
हत्याकांड के बाद मनोज ने पाकबड़ा से नया सिम कार्ड खरीदा और व्हाट्सएप के जरिए स्वाति से लगातार बातचीत करता रहा। इस दौरान उसने पुलिस और ग्रामीणों की हर गतिविधि की जानकारी लेती रही। यह डिजिटल कनेक्शन ही उनकी साजिश का मुख्य हिस्सा था।
गुरैठा गांव निवासी शोभाराम की बेटी स्वाति हर हाल में मनोज को पाना चाहती थी। इसके लिए उसने अपने पिता और भाइयों को फंसाने की पूरी योजना बनाई। पुलिस ने मनोज, स्वाति और उनके रिश्तेदार मंजीत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि स्वाति अपने परिवार को नींद की गोलियों से सुलाकर मनोज से बातचीत करती थी और हत्याकांड की खबरें उसे देती रहती थी।
पुलिस ने दोनों के बीच हुई दर्जन भर से ज्यादा व्हाट्सएप कॉल की डिटेल निकाल ली है। इन कॉल्स ने साबित कर दिया कि हत्या की पूरी योजना स्वाति और मनोज ने मिलकर बनाई थी। मनोज ने योगेश की हत्या के बाद अपने ही गांव वालों को फंसाने के लिए पुलिस को कॉल की थी।
योगेश की हत्या के शुरुआती दिन से ही शोभाराम और उनके बेटों पर शक था। हालांकि जांच में पता चला कि हत्या में उनके बेटों का कोई हाथ नहीं था। असली मास्टरमाइंड उनकी बेटी स्वाति थी। पूछताछ के बाद पिता और बेटे को छोड़ दिया गया, लेकिन पूरा परिवार अब अपनी बेटी की करतूत की वजह से अपने घर में कैद महसूस कर रहा है।
स्वाति ने खुद कबूला कि क्राइम पेट्रोल देखकर उसने हत्या की यह पटकथा तैयार की थी। प्रेमी मनोज के साथ मिलकर उसने मासूम पेंटर योगेश को इस साजिश का शिकार बनाया। प्रेमी की गिरफ्तारी के बाद स्वाति खुद अपने बिछाए जाल में फंस गई। मुरादाबाद पेंटर हत्या केस में डिजिटल सबूत, व्हाट्सएप कॉल और प्रेमिका की साजिश ने पूरी कहानी उजागर कर दी है। यह मामला साबित करता है कि इश्क और जुनून कभी-कभी खतरनाक साजिश में बदल सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।