उत्तर प्रदेश: मुस्लिम पति-पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, पड़ोसी की बेटी को ले भागा था बेटा

Published : Aug 20, 2023, 12:15 PM ISTUpdated : Aug 20, 2023, 12:32 PM IST
crime news

सार

उत्तर प्रदेश में लोगों ने पीट-पीटकर मुस्लिम दंपति की हत्या कर दी। उनका बेटा पड़ोस में रहने वाली एक लड़की को लेकर भाग गया था। 

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शुक्रवार की शाम लोगों ने पीट-पीटकर मुस्लिम दंपति की हत्या कर दी। दोनों को लोहे के रॉड और लाठी से तब तक पीटा गया जब तक उनकी जान नहीं गई। मृतकों की पहचान अब्बास और उनकी पत्नी कमरुल निशा के रूप में हुई है।

अब्बास और कमरूल हरगांव थाना क्षेत्र के राजेयपुर गांव में रहते थे। सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा कि दोनों की हत्या उनके पड़ोसियों ने की। उनका बेटा पड़ोस में रहने वाली एक लड़की को लेकर भाग गया था। इस बात से आक्रोशित पड़ोसियों ने दोनों की हत्या कर दी। पिटाई के चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने अब्बास के बेटे को भेजा था जेल

घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी मौके पर पहुंचे। गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसपी ने कहा कि कुछ साल पहले अब्बास का बेटा पड़ोस की एक लड़की के साथ भाग गया था। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया और अब्बास के बेटे को जेल भेज दिया गया। अब्बास का बेटा कुछ दिन पहले जेल से रिहा हुआ था। लड़की के परिवार के कुछ सदस्यों ने दंपति पर हमले की योजना बनाई थी। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें- बाल विकास अधिकारी ने अपने दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ कई महीनों तक किया रेप, पत्नी भी देती रही साथ

तीन आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मृतक दंपत्ति के बेटे और शौकत रामपाल की बेटी रूबी के बीच प्रेम प्रसंग था। शौकत 2020 के साथ भाग गया था। उस वक्त रूबी नाबालिग थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शौकत को जेल भेज दिया था। जून में वह रूबी को लेकर फिर भाग गया और शादी कर ली। इस बात से नाराज रूबी के परिजनों और अन्य लोगों ने शौकत के माता-पिता पर हमला किया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!
खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप