
Muzaffarnagar suicide: मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के वजीराबाद गांव में घरेलू कलह एक दिल दहला देने वाली घटना का कारण बन गई। 42 वर्षीय विनती ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके चलते महिला और उसकी छोटी बेटी की मौत हो गई, जबकि बड़ी बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है।
बुधवार दोपहर, विनती ने अपनी 12 साल की बेटी सपना और 10 साल की बेटी सृष्टि के साथ मिलकर सल्फास का सेवन कर लिया। जहर खाने के बाद महिला ने अपने मायके ककरौली फोन कर इस बारे में बताया। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष को भी सूचित किया।
यह भी पढ़ें : पत्नी की इस बात पर बौखलाए पति ने चला दी गोली! रूह कपा देने वाली घटना!
हालत बिगड़ने पर तीनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन विनती को बचाया नहीं जा सका। देर रात छोटी बेटी सृष्टि ने भी दम तोड़ दिया, जबकि बड़ी बेटी का इलाज मेरठ में चल रहा है।
गांव में चर्चा है कि विनती को शक था कि उसके पति भगत का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है। इसी वजह से दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे। गांव के बुजुर्ग और रिश्तेदार कई बार सुलह कराने की कोशिश कर चुके थे, लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ। जांच में खुलासा हुआ है कि विनती ने मोरना से सल्फास मंगवाया था। बुधवार को पति से झगड़े के बाद उसने दोपहर करीब 2 बजे बेटियों संग जहर खा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर महिला को सल्फास किसने लाकर दिया था और क्या इसमें किसी की साजिश शामिल है?
यह भी पढ़ें : गाड़ी खराब होने पर देना होगा 20,000 रुपये जुर्माना! इस एक्सप्रेसवे पर चढ़ने से पहले जरूर ध्यान दें!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।