यूपी के मुजफ्फरनगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बुर्का पहनकर बीयर खरीदने पहुंची महिला को सिर कलम करने की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में बुर्का पहने महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीयर खरीदने पहुंची महिला को सिर कलम करने की धमकी दी जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक कहता सुनाई दे रहा है कि तुम मुस्लिम होकर शराब खरीद रही हो। इससे दूसरे समुदाय के सामने हम लोगों की बेइज्जती हो रही है। यह वीडियो कोतवाली क्षेत्र के बकरा मार्केट का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में महिला अपनी गलती मानते हुए दोबारा ऐसा न करने की बात भी कह रही है। वहीं इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।