
मुजफ्फरपुर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में अलमासपुर चौराहे पर दो परिवारों के बीच जमकर विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्ष की महिलाओं ने बीच सड़क पर ही एक-दूसरे के कपड़े फाड़ दिए, वे अर्धनग्न हो गई। विवाद के दौरान महिलाओं को ऐसे देखकर वहां मौजूद लोग शर्म से पानी-पानी हो गए। हालांकि इस मामले में जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवकों पर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि विवाद के दौरान महिलाओं ने ही महिलाओं के कपड़े फाड़े हैं। अब सच्चाई क्या है, इसकी जांच पुलिस करेगी।
युवकों ने फाड़े महिलाओं के कपड़े
पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में लिया है। विश्वजीत पक्ष ने आरोप लगाया है कि उनकी दो महिलाएं बाजार से घर आ रही थी, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें गालियां दी और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सुधांशु और लोकेश ने उनकी महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए। इस मामले में लोकेश पक्ष ने पुलिस को बताया कि बिटटू उर्फ सुधांशु घर से दुकान की तरफ जा रहा था,उसी समय विश्वजीत और उसके घरवालों ने हमला कर दिया, जब परिवार की एक महिला ने जब बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। जिससे महिलाओं को चोट भी आई।
यूजर्स ने बताया शर्मनाक
सोशल मीडिया पर इस घटना को यूजर्स ने बड़ा ही शर्मनाक बताया, एक यूजर ने लिखा- मुज़फ्फरनगर के अल्मासपुर चौराहे पर 2 पक्षों के आपसी विवाद में 2 महिलाओं के बीच सड़क पर कपड़े फाड़ निर्वस्त्र किया गया, नई मंडी थाना क्षेत्र में मुक़दमा पंजीकृत किया गया! ये है उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था जिस पर सवाल उठाने पर भी जेल हो जाती है!
यह भी पढ़ें : लव मैरिज के बाद बेवफाई कर गई बीवी, कोर्ट ने दिया एकतरफा तलाक
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।