क्या सच में पत्थर के नंदी महाराज ने दूध पी लिया? वायरल वीडियो ने लोगों को किया हैरान

Published : Jul 23, 2025, 11:45 AM IST
nandi baba drinks milk viral video aligarh shiv temple

सार

Nandi Baba Drinks Milk Viral Video: अलीगढ़ के एक शिव मंदिर में पत्थर के नंदी बाबा द्वारा दूध पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं, वहीं कई लोग इसे अंधविश्वास बता रहे हैं। मंदिर में भारी भीड़ जुटी।

Shivratri Miracle Video : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सावन शिवरात्रि के मौके पर एक शिव मंदिर में पत्थर की नंदी महाराज की प्रतिमा को दूध पिलाते हुए लोग देखे जा सकते हैं। खास बात यह है कि लोगों का दावा है कि नंदी महाराज असली में दूध पी रहे हैं। यह वीडियो अलीगढ़ के देहली गेट थाना क्षेत्र के नगला मसानी इलाके का बताया जा रहा है।

श्रद्धालु बोले – यह कोई चमत्कार है, नंदी बाबा ने खुद दूध ग्रहण किया

वीडियो में देखा जा सकता है कि भक्त हाथों में चम्मच लिए पत्थर की नंदी प्रतिमा को दूध पिला रहे हैं। कई लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे आस्था का अंधविश्वास बता रहे हैं। मंदिर परिसर में जयकारों की गूंज और बच्चों-बुजुर्गों की भीड़ देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें: 23 जुलाई को नोएडा में स्कूल और दफ्तर रहेंगे बंद, कांवड़ियों के स्वागत को प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

पठानकोट में भी आया था ऐसा ही मामला, सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हो चुके हैं ऐसे वीडियो

इससे पहले पंजाब के पठानकोट के नरोट जैमल सिंह क्षेत्र के कोलियां चटक गांव के शिव मंदिर में भी ऐसा ही दावा किया गया था। वहां भी नंदी महाराज को दूध पिलाने की घटना कैमरे में कैद हुई थी और सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर में उमड़ पड़े थे।

अलीगढ़ की घटना ने एक बार फिर आस्था बनाम अंधविश्वास की बहस को जन्म दे दिया है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इन घटनाओं की कोई ठोस पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हर साल सावन में इस तरह की खबरें चर्चा का विषय बन जाती हैं। फिलहाल, नंदी महाराज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इसे चमत्कार मानकर मंदिर पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2025: बांके बिहारी के दर्शन से पहले ये खबर ज़रूर पढ़ें, वरना फंस सकते हैं रास्ते में

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

नीति आयोग के सदस्य होंगे मुख्य अतिथि, BHU का 105वां दीक्षांत समारोह होगा खास
UP : दुल्हन ने बताया सुहागरात का वो खतरनाक सच, शादी के 4 दिन बाद ही तलाक