क्या है पूरा मामला
पूरा मामला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की धर्म पूछकर हत्या किए जाने की घटना से जुड़ा है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए नेहा सिंह राठौर ने एक बयान दिया था। आरोप है कि इस बयान में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ धर्म-विरोधी और राष्ट्र-विरोधी टिप्पणी की।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उनकी याचिका खारिज करते हुए कहा था कि नेहा सिंह राठौर जांच में अपेक्षित सहयोग नहीं कर रही हैं। न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की पीठ ने एफआईआर को रद्द करने की मांग को खारिज कर दिया था। जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने नोटिस जारी किया, जिसके तहत नेहा सिंह राठौर को थाने में पेश होना पड़ा।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।