NIA की टीम ने महमूदाबाद में की छापेमारी, कपड़ा व्यापारी को साथ लेकर लखनऊ हुई रवाना

यूपी के सीतापुर जनपद के महमूदाबाद में एनआईए की टीम ने छापेमारी की। इस बीच वहां से टीम ने एक कपड़ा व्यापारी को हिरासत में भी लिया है। मामले में व्यापारी के परिजन कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। 

सीतापुर: एनआईए की जांच टीम ने मंगलवार को महमूदाबाद कस्बे में छापेमारी की। इस दौरान कस्बे के कुरैशी मार्ग पर रहने वाले कपड़ा व्यापारी को हिरासत में भी लिया गया। कपड़ा व्यापारी को एनआईए की टीम ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, हालांकि बाद में वह उसे अपने साथ लखनऊ लेकर गई। 

पहले भी हिरासत में लिया गया था व्यापारी

Latest Videos

जिस व्यापारी को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया है उसके पिता लखनऊ में संभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। कपड़ा व्यापारी की दुकान महमूदाबाद कस्बे के नई बाजार में स्थित है। आपको बात दें कि कपड़ा व्यापारी को 27 सितंबर को एटीएस ने दो अन्य लोगों के साथ पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। हालांकि उस दौरान तीन दिन बाद उसे छोड़ दिया गया था।

व्यापारी की मां ने कुछ भी बोलने से किया इंकार

अब एक बार फिर से कपड़ा व्यापारी को हिरासत में लिए जाने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है। वहीं जब एनआईए की टीम कपड़ा व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुंची और उसे पूछताछ के लिए साथ ले गई तो वह अन्य लोग भी मौजूद थे। वहीं घर में कपड़ा व्यापारी की मां भी मौजूद है। हालांकि कोई भी कुछ भी बताने से साफ इंकार कर रहा है। इस मामले में स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। व्यापारी को कहा ले जाया गया है इस बारे में किसी को आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं है। बस लोगों को यह जानकारी है कि व्यापारी को लखनऊ ले जाया गया है। वहीं इस तरह से अचानक हुई छापेमारी और व्यापारी को दोबारा से हिरासत में लिए जाने के बाद बाजार में भी माहौल गरमाया हुआ है। आपको बता दें कि मंगलवार को ही एनआईए की एक टीम पीलीभीत भी पहुंची थी। वहां पर पंजाब की जेल में बंद आजाद सिंह के घर पर छापेमारी की गई। 

SUV की खिड़की से लटका रहा ई-रिक्शा चालक, गाड़ी चालक दौड़ाता रहा कार, देखें CCTV वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?