NIA की टीम ने महमूदाबाद में की छापेमारी, कपड़ा व्यापारी को साथ लेकर लखनऊ हुई रवाना

Published : Feb 21, 2023, 04:18 PM IST
गजवा ए हिंद नाम से आतंकी विचारधारा ग्रुप को संचालित करने वाला मरगूब उर्फ दानिश के घर NIA ने धावा बोला है और जांच पड़ताल करने में जुटी है।

सार

यूपी के सीतापुर जनपद के महमूदाबाद में एनआईए की टीम ने छापेमारी की। इस बीच वहां से टीम ने एक कपड़ा व्यापारी को हिरासत में भी लिया है। मामले में व्यापारी के परिजन कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। 

सीतापुर: एनआईए की जांच टीम ने मंगलवार को महमूदाबाद कस्बे में छापेमारी की। इस दौरान कस्बे के कुरैशी मार्ग पर रहने वाले कपड़ा व्यापारी को हिरासत में भी लिया गया। कपड़ा व्यापारी को एनआईए की टीम ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, हालांकि बाद में वह उसे अपने साथ लखनऊ लेकर गई। 

पहले भी हिरासत में लिया गया था व्यापारी

जिस व्यापारी को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया है उसके पिता लखनऊ में संभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। कपड़ा व्यापारी की दुकान महमूदाबाद कस्बे के नई बाजार में स्थित है। आपको बात दें कि कपड़ा व्यापारी को 27 सितंबर को एटीएस ने दो अन्य लोगों के साथ पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। हालांकि उस दौरान तीन दिन बाद उसे छोड़ दिया गया था।

व्यापारी की मां ने कुछ भी बोलने से किया इंकार

अब एक बार फिर से कपड़ा व्यापारी को हिरासत में लिए जाने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है। वहीं जब एनआईए की टीम कपड़ा व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुंची और उसे पूछताछ के लिए साथ ले गई तो वह अन्य लोग भी मौजूद थे। वहीं घर में कपड़ा व्यापारी की मां भी मौजूद है। हालांकि कोई भी कुछ भी बताने से साफ इंकार कर रहा है। इस मामले में स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। व्यापारी को कहा ले जाया गया है इस बारे में किसी को आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं है। बस लोगों को यह जानकारी है कि व्यापारी को लखनऊ ले जाया गया है। वहीं इस तरह से अचानक हुई छापेमारी और व्यापारी को दोबारा से हिरासत में लिए जाने के बाद बाजार में भी माहौल गरमाया हुआ है। आपको बता दें कि मंगलवार को ही एनआईए की एक टीम पीलीभीत भी पहुंची थी। वहां पर पंजाब की जेल में बंद आजाद सिंह के घर पर छापेमारी की गई। 

SUV की खिड़की से लटका रहा ई-रिक्शा चालक, गाड़ी चालक दौड़ाता रहा कार, देखें CCTV वीडियो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन