पंजाब की जेल में बंद आजाद सिंह के पीलीभीत के घर पर हुई छापेमारी, NIA की टीम ने पुलिस के साथ ताले तोड़कर ली तलाशी

यूपी के पीलीभीत में आजाद सिंह के आवास पर एनआईए और पुलिस की टीम ने छापेमारी की। इस बीच वहां तालों को तोड़कर तलाशी ली गई। इस बीच खेतीबाड़ी का काम करने वाले राजेंद्र से भी पूछताछ की गई।

पीलीभीत: एनआईए की टीम ने पंजाब के नेशनल कबड्डी खिलाड़ी की हत्या मामले में पीलीभीत के पूरनपुर में छापेमारी की। एनआईए की टीम ने मंगलवार की सुबह कोतवाली पुलिस के साथ में अभयपुर माधौपुर निवासी आजाद सिंह के आवास पर जाकर छापा मारा इस बीच घर में संदूकों के तालों को तोड़कर तलाशी ली गई।

ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए टीम के सदस्य

Latest Videos

आपको बात दें कि पंजाब की जेल में बंद आजाद सिंह के पिता मूलतः पंजाब के ही निवासी हैं। उन्होंने 2006 में पूरनपुर क्षेत्र के गांव अभयपुर माधौपुर के जंगल के किनारे मकान का निर्माण करवाया था। हालांकि इस घर में पिछले कई सालों से कोई भी नहीं रह रहा है। यहां पर खेतीबाड़ी का काम भी राजेंद्र सिंह ही कर रहे हैं। मंगलवार को सुबह तकरीबन 5 बजे कोतवाली पुलिस और एनआईए की टीम वहां पर पहुंची। कोतवाल आशुतोष रघुवंशी के नेतृत्व में टीम ने घर की घेराबंदीकी और इसके बाद घर पर लगा ताला तोड़कर एनआईए के सदस्य अंदर दाखिल हुए। यहां काफी देर तक छानबीन चलती रही।

छापेमारी में राजेंद्र से की गई पूछताछ

इस बीच टीम के सदस्यों ने खेतीबाड़ी का काम देखने वाले राजेंद्र से भी पूछताछ की। यह छापेमारी देखकर आसपास के लोगों ने भी खलबली देखी गई। ग्रामीणों की ओर से बताया गया कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है कि टीम क्यों आई और क्या करके गई। वहीं मामले को लेकर स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि एनआईए की टीम छापेमारी के वहां पर पहुंची थी। टीम ने छापेमारी की और राजेंद्र से पूछताछ की। इसके बाद टीम के सदस्य वहां से वापस चले गए। वहीं राजेंद्र सिंह ने बताया कि टीम तकरीबन एक घंटा तक वहां पर रही। जब टीम पहुंची तो वह सो रहे थे। टीम ने उनसे आजाद सिंह के परिवार के बारे में जानकारी की। इस बीच उनसे बात भी करवाई गई।

कानपुर अग्निकांड: कड़ाके की ठंड में उतरवाए गए थे शिवम के कपड़े, घटनास्थल के पास ही तिरपाल डालकर रह रहा परिवार

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज, प्रयागराज से कुंभ मेला लाइव
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव