
पीलीभीत: एनआईए की टीम ने पंजाब के नेशनल कबड्डी खिलाड़ी की हत्या मामले में पीलीभीत के पूरनपुर में छापेमारी की। एनआईए की टीम ने मंगलवार की सुबह कोतवाली पुलिस के साथ में अभयपुर माधौपुर निवासी आजाद सिंह के आवास पर जाकर छापा मारा इस बीच घर में संदूकों के तालों को तोड़कर तलाशी ली गई।
ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए टीम के सदस्य
आपको बात दें कि पंजाब की जेल में बंद आजाद सिंह के पिता मूलतः पंजाब के ही निवासी हैं। उन्होंने 2006 में पूरनपुर क्षेत्र के गांव अभयपुर माधौपुर के जंगल के किनारे मकान का निर्माण करवाया था। हालांकि इस घर में पिछले कई सालों से कोई भी नहीं रह रहा है। यहां पर खेतीबाड़ी का काम भी राजेंद्र सिंह ही कर रहे हैं। मंगलवार को सुबह तकरीबन 5 बजे कोतवाली पुलिस और एनआईए की टीम वहां पर पहुंची। कोतवाल आशुतोष रघुवंशी के नेतृत्व में टीम ने घर की घेराबंदीकी और इसके बाद घर पर लगा ताला तोड़कर एनआईए के सदस्य अंदर दाखिल हुए। यहां काफी देर तक छानबीन चलती रही।
छापेमारी में राजेंद्र से की गई पूछताछ
इस बीच टीम के सदस्यों ने खेतीबाड़ी का काम देखने वाले राजेंद्र से भी पूछताछ की। यह छापेमारी देखकर आसपास के लोगों ने भी खलबली देखी गई। ग्रामीणों की ओर से बताया गया कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है कि टीम क्यों आई और क्या करके गई। वहीं मामले को लेकर स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि एनआईए की टीम छापेमारी के वहां पर पहुंची थी। टीम ने छापेमारी की और राजेंद्र से पूछताछ की। इसके बाद टीम के सदस्य वहां से वापस चले गए। वहीं राजेंद्र सिंह ने बताया कि टीम तकरीबन एक घंटा तक वहां पर रही। जब टीम पहुंची तो वह सो रहे थे। टीम ने उनसे आजाद सिंह के परिवार के बारे में जानकारी की। इस बीच उनसे बात भी करवाई गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।