
Nikesh Arora success story: गाजियाबाद से अमेरिका तक का सफर और अब दुनिया के सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ बनने की कहानी – ये सिर्फ एक प्रेरणा नहीं, भारत की नई पहचान है। निकेश अरोड़ा का नाम अब उन हस्तियों में गिना जा रहा है जिन्होंने मेहनत, संघर्ष और काबिलियत से नया इतिहास रचा है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जन्मे निकेश अरोड़ा आज टेक्नोलॉजी और फाइनेंस की दुनिया में सबसे चर्चित नाम बन गए हैं। 9 फरवरी 1968 को जन्मे निकेश की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के एयरफोर्स स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने आईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और अमेरिका की नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से एमबीए और बोस्टन कॉलेज से फाइनेंस में एमएस की डिग्री ली।
अपने करियर की शुरुआत में निकेश ने अमेरिका में बर्गर बेचा और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी तक की। 1992 में फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट से उन्होंने करियर की शुरुआत की। टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट और फाइनेंस की फील्ड में काम करते हुए उन्होंने खुद को साबित किया।
यह भी पढ़ें: वीडियो बनाते-बनाते बह गया युवक, दोस्त को नहीं चला पता - वायरल वीडियो
साल 2004 में वे गूगल से जुड़ गए और 2012 में उनकी सालाना सैलरी 5.1 अरब डॉलर तक पहुंच गई। यहीं उन्होंने नेटफ्लिक्स को खरीदने की सलाह दी थी, जिसे कंपनी ने नहीं माना। इसके बाद वे सॉफ्टबैंक के प्रेसिडेंट बने और फिर 2018 में Palo Alto Networks के चेयरमैन और सीईओ बने।
पिछले 5 सालों में निकेश को 12.5 करोड़ डॉलर के शेयर दिए गए, जिनकी कीमत कंपनी के ग्रोथ के साथ कई गुना बढ़ गई। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, साल 2023 में उन्हें 151.43 मिलियन डॉलर का कंपनसेशन मिला है। इस आंकड़े के साथ उन्होंने सुंदर पिचाई और मार्क जुकरबर्ग जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है।
निकेश अरोड़ा सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि भारत के युवाओं के लिए एक मिसाल हैं कि संघर्ष चाहे जितना भी बड़ा हो, अगर इरादे मजबूत हों तो सफलता की ऊंचाइयों को छूना कोई असंभव कार्य नहीं। गाजियाबाद से निकलकर दुनियाभर में अपना डंका बजाने वाले निकेश की कहानी हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।
यह भी पढ़ें: UP: स्कूल-कॉलेज के छात्रों को बस किराए में 40% की छूट, बस बनवाना होगा ये कार्ड
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।