
UP Roadways smart card benefits: हर दिन स्कूल, कॉलेज या कोचिंग के लिए लंबी दूरी तय करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (UPSRTC) ने छात्रों के लिए एक नई और डिजिटल सुविधा की शुरुआत की है। अब छात्र स्मार्ट एमएसटी (मंथली सीजन टिकट) कार्ड के जरिए कम किराए में यात्रा कर सकेंगे और वो भी बिना हर दिन टिकट लेने की झंझट के।
छात्रों को यह स्मार्ट एमएसटी कार्ड सिर्फ 300 रुपये में उपलब्ध होगा। खास बात यह है कि इस कार्ड के ज़रिए उन्हें रोजाना के किराए में लगभग 40% की छूट मिलेगी। यानी जितना ज़्यादा छात्र सफर करेंगे, उतनी ही ज़्यादा उनकी बचत होगी। कार्ड को किसी भी रोडवेज बस स्टेशन पर रिचार्जभी कराया जा सकता है।
यह सुविधा फिलहाल जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर के दायरे में आने वाले छात्रों को दी जाएगी। ऐसे छात्र जो गांवों या कस्बों से पढ़ाई के लिए शहर आते हैं, अब उन्हें रोजाना का भारी किराया नहीं देना पड़ेगा। इससे न केवल उनका समय बचेगा, बल्कि शिक्षा का बोझ भी कम होगा।
एक कार्ड पर महीने में अधिकतम 60 यात्राएं की जा सकेंगी, लेकिन खास बात यह है कि छात्रों से सिर्फ 25 यात्राओं का ही किराया लिया जाएगा। यानी 35 यात्राएं फ्री। हालांकि, छूट का लाभ लेने के लिए यात्रा के समय छात्रों को अपना फोटो युक्त स्कूल/कॉलेज पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें: बरेली की फरहत की दर्दभरी दास्तान: भारत में बीती ज़िंदगी, अब पाकिस्तान भेजने की तैयारी
स्मार्ट एमएसटी कार्ड बनवाने के लिए छात्रों को नीचे दिए गए दस्तावेज जमा करने होंगे:
अब तक 35 छात्रों ने एमएसटी कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है, और प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।
फिलहाल जिले में रोडवेज की 160 बसें अलग-अलग रूट्स पर संचालित हो रही हैं। एआरएम मदन मोहन शर्मा के अनुसार, "यह कार्ड सुविधा छात्रों की जेब पर आर्थिक दबाव को कम करेगी और उन्हें यात्रा में आसानी होगी।"
यह भी पढ़ें : UP: वाहन चालकों के लिए खुशखबरी! WhatsApp से सीधे भर सकेंगे ई-चालान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।