निवेश मित्र 3.0: Ease of Doing Business में नई क्रांति, यूपी बनेगा देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश गंतव्य

Published : Dec 31, 2025, 06:07 PM IST
Nivesh Mitra 3 point 0 launch

सार

योगी सरकार 2026 में निवेश मित्र 3.0 लॉन्च करने जा रही है। AI आधारित यह सिंगल विंडो सिस्टम NSWS, IGRS और मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से जुड़कर निवेश प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और तेज बनाएगा। इससे यूपी को निवेश और रोजगार की नई गति मिलेगी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को देश का सबसे बेहतर निवेश गंतव्य (Investment Destination) बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को और अधिक सरल, पारदर्शी और निवेशक-अनुकूल बनाने के उद्देश्य से ऑनलाइन सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम ‘निवेश मित्र 3.0’ विकसित किया जा रहा है।

वर्ष 2026 में लॉन्च हो सकता है ‘निवेश मित्र 3.0’

निवेश मित्र का नया संस्करण वर्ष 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। यह पोर्टल निवेशकों को एक सहज, एकीकृत और इंटेलिजेंट डिजिटल अनुभव प्रदान करेगा। राज्य की निवेश नोडल एजेंसी इन्वेस्ट यूपी इसके विकास को अंतिम रूप दे रही है और इसे बेहतर बनाने के लिए निवेशकों व विशेषज्ञों के सुझावों को शामिल किया जा रहा है।

राष्ट्रीय सिंगल विंडो सिस्टम से होगा पूर्ण एकीकरण

‘निवेश मित्र 3.0’ को इस तरह तैयार किया जा रहा है कि यह राष्ट्रीय सिंगल विंडो सिस्टम (NSWS) से पूरी तरह जुड़ा हो। इससे केंद्र और राज्य सरकार की सभी आवश्यक अनुमतियां, स्वीकृतियां और सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी। इससे निवेशकों को अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।

IGRS और मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से बढ़ेगी पारदर्शिता

योगी सरकार की पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ‘निवेश मित्र 3.0’ को IGRS, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड (दर्पण), निवेश सारथी, OIMS और इंडिया इंडस्ट्रियल लैंड बैंक (IILB) से जोड़ा जाएगा। निवेशकों की शिकायतें सीधे IGRS पर दर्ज होंगी और उनकी रीयल-टाइम मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री कार्यालय तक संभव होगी।

विभागीय जवाबदेही होगी और मजबूत

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से विभागवार प्रगति, लंबित मामलों और निर्णयों की स्थिति साफ दिखाई देगी। इससे अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की व्यवस्था और मजबूत होगी और निवेशकों को समयबद्ध समाधान मिल सकेगा।

AI आधारित स्मार्ट डैशबोर्ड होगा प्रमुख आकर्षण

‘निवेश मित्र 3.0’ की एक खास विशेषता AI आधारित स्मार्ट डैशबोर्ड होगी। इसके जरिए रीयल-टाइम डेटा एनालिसिस, निवेश प्रस्तावों की लाइव ट्रैकिंग और विभागीय प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाएगा। इससे संभावित बाधाओं की पहले ही पहचान संभव हो सकेगी।

व्हाट्सएप, ईमेल और SMS से मिलेगी हर जानकारी

निवेशकों की सुविधा के लिए इस पोर्टल में मल्टी-चैनल कम्युनिकेशन सिस्टम जोड़ा जा रहा है। निवेशक अपने आवेदन की स्थिति, स्वीकृति, आपत्ति या शिकायत निवारण की जानकारी व्हाट्सएप, ईमेल और SMS के माध्यम से सीधे प्राप्त कर सकेंगे।

योगी सरकार की निवेश नीति को मिलेगा नया आधार

योगी सरकार पहले ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, नीतिगत सुधार, सरलीकृत प्रक्रियाओं और डिजिटल गवर्नेंस के जरिए उत्तर प्रदेश को निवेश मानचित्र पर अग्रणी राज्य बना चुकी है। ‘निवेश मित्र 3.0’ इन प्रयासों को और मजबूत करेगा और निवेशकों का भरोसा बढ़ाएगा।

आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा में बड़ा कदम

विशेषज्ञों के अनुसार, ‘निवेश मित्र 3.0’ से उद्योग स्थापना की प्रक्रिया सरल, समयबद्ध और भ्रष्टाचार-मुक्त होगी। यह पहल आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के लक्ष्य को गति देगी और रोजगार सृजन, औद्योगिक विकास व आर्थिक सशक्तिकरण को नई दिशा देगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

NESDA Report 2025 ने खोल दी तस्वीर, डिजिटल सुशासन में यूपी ने सबको पछाड़ा
अयोध्या के शौर्य, वैभव और पराक्रम के आगे नहीं टिक पाया कोई दुश्मन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ