
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने यूपी की कई सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। यहां कैसरगंज सीट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चाएं जारी है। माना जा रहा है कि बृजभूषण सिंह की सीट पर जल्द प्रत्याशी का ऐलान होगा।
लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का परचम लहराने को लेकर बीजेपी कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। इस बीच हर काम से पहले फूंक-फूंककर कदम रखे जा रहे हैं। यूपी में बीजेपी 80 में से 75 सीटों पर लड़ने की तैयारी में है। हालांकि यहां 5 सीटें ऐसी है जिन पर बीजेपी प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है। जानकार बताते हैं कि यह ऐसी सीटे हैं जिन पर बीजेपी को न तो निकलते बन रहा है न उगलते। कैंडिडेट के दबदबे के चलते नेतृत्व उनका टिकट काटने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। ऐसी ही एक सीट कैसरगंज की है। कैसरगंज के अलावा फिरोजाबाद, भदोही, देवरिया, रायबरेली से भी उम्मीदवार का ऐलान होना है। रिपोर्ट के अनुसार पहलवानों के विरोध के चलते पार्टी कैसरगंज सीट से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटने का मन बना रही है। हालांकि बीजेपी को डर है कि अगर ऐसा किया जाता है तो परिस्थितियां बदल सकती है। सूत्र बताते हैं कि पार्टी इस सीट से बृजभूषण के परिवार के ही किसी सदस्य को टिकट देने को तैयार है लेकिन बृजभूषण खुद चुनाव लड़ने की जिद पर हैं।