नोएडा: 10 किमी की शोभायात्रा को लेकर अलर्ट पुलिस, 1 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, ड्रोन से भी होगी निगरानी

नोएडा हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा को लेकर तैयारी जारी है। इस शोभायात्रा में 1 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। यात्रा को सकुशल संपन्न करवाने के लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी।

नोएडा: हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शोभायात्रा निकाले जाने से पहले शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। रविवार को सेक्टर-45 के कांशीराम पार्क से शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम पर जाकर समाप्त होगी। तकरीबन 10 किमी की इस यात्रा को सकुशल संपन्न करवाने के लिए तैयारी जारी है।

तमाम गतिविधियों पर रखी जा रही नजर, पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

Latest Videos

बताया जा रहा है कि तकरीबन एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती यात्रा को लेकर की गई है। इस यात्रा में 200 महिला पुलिसकर्मी शामिल होंगी और तमाम गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। डीजीपी हरीश चंद्र ने जानकारी दी कि नोएडा में निकाली जाने वाली शोभायात्रा के मद्देनजर रुट और संवेदनशील जगहों पर फोर्स की तैनाती की गई है। ड्रोन के माध्यम से भी यात्रा की निगरानी की जाएगी। यात्रा में कई हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है और उसको लेकर लगातार तैयारी भी की जा रही है। 9 अप्रैल को निकलने वाली इस शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी एडवाइजरी जारी की गई है। लोगों को सलाह दी गई है कि वह वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21-ए पर जाकर पूरी होगी यात्रा

प्रशासन की ओर से दी गई अनुमति के मुताबिक यात्रा सेक्टर 45 कांशीराम पार्क से शुरू होकर सेक्टर 44 पहुंचेगी। इसके बाद नोएडा सेक्टर 37, अट्टा मार्केट, रजनीगंधा चौक, नयाबास, हरौला आदि जगहों पर जाएगी। नेहरू युवक केंद्र सेक्टर 11, सेक्टर 12, सेक्टर 56 तिराहा होते हुए यात्रा रामलीला मैदान नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21-ए पर जाकर पूरी होगी। शोभायात्रा के दौरान आम लोगों को कोई दिक्कत न हो इसका भी पूरा ख्याल किया जा रहा है। यात्रा को शांतिपूर्वक निकालने को लेकर आयोजकों से भी अपील की गई है। उनसे अपेक्षा की गई है तमाम गाइडलाइंस का पालन किया जाए। यात्रा के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न किया जाए जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े।

अर्धनग्न हाल में मिला महिला का शव, जानिए क्या है ईंट भट्टे से महिला का कनेक्शन, डॉग स्क्वायड भी कर रहा इस ओर इशारा

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी