नोएडा: 10 किमी की शोभायात्रा को लेकर अलर्ट पुलिस, 1 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, ड्रोन से भी होगी निगरानी

Published : Apr 09, 2023, 01:18 PM IST
noida shobhayatra

सार

नोएडा हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा को लेकर तैयारी जारी है। इस शोभायात्रा में 1 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। यात्रा को सकुशल संपन्न करवाने के लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी।

नोएडा: हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शोभायात्रा निकाले जाने से पहले शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। रविवार को सेक्टर-45 के कांशीराम पार्क से शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम पर जाकर समाप्त होगी। तकरीबन 10 किमी की इस यात्रा को सकुशल संपन्न करवाने के लिए तैयारी जारी है।

तमाम गतिविधियों पर रखी जा रही नजर, पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

बताया जा रहा है कि तकरीबन एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती यात्रा को लेकर की गई है। इस यात्रा में 200 महिला पुलिसकर्मी शामिल होंगी और तमाम गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। डीजीपी हरीश चंद्र ने जानकारी दी कि नोएडा में निकाली जाने वाली शोभायात्रा के मद्देनजर रुट और संवेदनशील जगहों पर फोर्स की तैनाती की गई है। ड्रोन के माध्यम से भी यात्रा की निगरानी की जाएगी। यात्रा में कई हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है और उसको लेकर लगातार तैयारी भी की जा रही है। 9 अप्रैल को निकलने वाली इस शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी एडवाइजरी जारी की गई है। लोगों को सलाह दी गई है कि वह वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21-ए पर जाकर पूरी होगी यात्रा

प्रशासन की ओर से दी गई अनुमति के मुताबिक यात्रा सेक्टर 45 कांशीराम पार्क से शुरू होकर सेक्टर 44 पहुंचेगी। इसके बाद नोएडा सेक्टर 37, अट्टा मार्केट, रजनीगंधा चौक, नयाबास, हरौला आदि जगहों पर जाएगी। नेहरू युवक केंद्र सेक्टर 11, सेक्टर 12, सेक्टर 56 तिराहा होते हुए यात्रा रामलीला मैदान नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21-ए पर जाकर पूरी होगी। शोभायात्रा के दौरान आम लोगों को कोई दिक्कत न हो इसका भी पूरा ख्याल किया जा रहा है। यात्रा को शांतिपूर्वक निकालने को लेकर आयोजकों से भी अपील की गई है। उनसे अपेक्षा की गई है तमाम गाइडलाइंस का पालन किया जाए। यात्रा के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न किया जाए जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े।

अर्धनग्न हाल में मिला महिला का शव, जानिए क्या है ईंट भट्टे से महिला का कनेक्शन, डॉग स्क्वायड भी कर रहा इस ओर इशारा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ