नोएडा हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा को लेकर तैयारी जारी है। इस शोभायात्रा में 1 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। यात्रा को सकुशल संपन्न करवाने के लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी।
नोएडा: हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शोभायात्रा निकाले जाने से पहले शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। रविवार को सेक्टर-45 के कांशीराम पार्क से शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम पर जाकर समाप्त होगी। तकरीबन 10 किमी की इस यात्रा को सकुशल संपन्न करवाने के लिए तैयारी जारी है।
तमाम गतिविधियों पर रखी जा रही नजर, पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
बताया जा रहा है कि तकरीबन एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती यात्रा को लेकर की गई है। इस यात्रा में 200 महिला पुलिसकर्मी शामिल होंगी और तमाम गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। डीजीपी हरीश चंद्र ने जानकारी दी कि नोएडा में निकाली जाने वाली शोभायात्रा के मद्देनजर रुट और संवेदनशील जगहों पर फोर्स की तैनाती की गई है। ड्रोन के माध्यम से भी यात्रा की निगरानी की जाएगी। यात्रा में कई हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है और उसको लेकर लगातार तैयारी भी की जा रही है। 9 अप्रैल को निकलने वाली इस शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी एडवाइजरी जारी की गई है। लोगों को सलाह दी गई है कि वह वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21-ए पर जाकर पूरी होगी यात्रा
प्रशासन की ओर से दी गई अनुमति के मुताबिक यात्रा सेक्टर 45 कांशीराम पार्क से शुरू होकर सेक्टर 44 पहुंचेगी। इसके बाद नोएडा सेक्टर 37, अट्टा मार्केट, रजनीगंधा चौक, नयाबास, हरौला आदि जगहों पर जाएगी। नेहरू युवक केंद्र सेक्टर 11, सेक्टर 12, सेक्टर 56 तिराहा होते हुए यात्रा रामलीला मैदान नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21-ए पर जाकर पूरी होगी। शोभायात्रा के दौरान आम लोगों को कोई दिक्कत न हो इसका भी पूरा ख्याल किया जा रहा है। यात्रा को शांतिपूर्वक निकालने को लेकर आयोजकों से भी अपील की गई है। उनसे अपेक्षा की गई है तमाम गाइडलाइंस का पालन किया जाए। यात्रा के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न किया जाए जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े।