
अयोध्या: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंच चुके हैं। उनके साथ ही डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी अयोध्या आए हुए हैं। लखनऊ से अयोध्या रवाना होने के दौरान महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि भगवान राम का आशीर्वाद हमारे साथ में है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस बात की बहुत खुशी है कि रामलला के दर्शन के लिए आज अयोध्या जा रहा हूं। मैं रामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़ा रहा हूं और कामसेवाओं में भी उपस्थित रहा हूं।
पैदल ही दर्शनों के लिए निकले महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे
आपको बता दें कि महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिदें का हेलीकॉप्टर रामकथा पार्क में उतरने के बाद उन्होंने जीप पर खड़े होकर समर्थकों का अभिवानद स्वीकार किया। इसके बाद वह पैदल ही रामलला के दर्शन के लिए निकल पड़े। रामहंस दास परमहंस समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्होंने नमन किया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उनके साथ में मौजूद रहें।
जिलाधिकारी ने ड्यूटी को लेकर दिए दिशानिर्देश
महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिदें के कार्यक्रम को लेकर लेकर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इसको लेकर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जानकारी दी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि कोई भी अधिकारी अपने निर्धारित ड्यूटी को समय समाप्त होने से पहले नहीं छोड़ेगा। आइए जानते हैं किन स्थलों पर अधिकारियों की तैनाती रहेगी।
एसओसी राजेश कुमार पाण्डेय हेलीपैड पर ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे।
प्रज्ञा सिंह और नायब तहसील रुदौली अनूप श्रीवास्तव क्रू मेंबर व्यवस्था को देखेंगे।
फ्लीट के साथ डिप्टी कलेक्टर अंशुमान सिंह की तैनाती रहेगी।
होटल पंचशील में डिप्टी कलेक्टर अनुराग प्रसाद तमाम व्यवस्थाओं को देखेंगे।
रामजन्मभूमि परिसर में डिप्टी कलेक्टर भान सिंह तैनात रहेंगे।
डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह की ड्यूटी हनुमानगढ़ी में लगाई गई है।
सरयू आरती स्थल पर डिप्टी कलेक्टर भान सिंह मौजूद रहेंगे।
लक्ष्मण किला पर सहायक अभिलेख अधिकारी राम कुमार शुक्ला ड्यूटी देंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।