अयोध्या पहुंचकर पैदल ही रामलला के दर्शन के लिए निकले महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की बड़ी बात

महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे। उन्होंने कहा कि भगवान राम का आशीर्वाद हमारे साथ में है। इस बीच डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी खुशी जाहिर की।

अयोध्या: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंच चुके हैं। उनके साथ ही डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी अयोध्या आए हुए हैं। लखनऊ से अयोध्या रवाना होने के दौरान महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि भगवान राम का आशीर्वाद हमारे साथ में है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस बात की बहुत खुशी है कि रामलला के दर्शन के लिए आज अयोध्या जा रहा हूं। मैं रामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़ा रहा हूं और कामसेवाओं में भी उपस्थित रहा हूं।

पैदल ही दर्शनों के लिए निकले महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे

Latest Videos

आपको बता दें कि महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिदें का हेलीकॉप्टर रामकथा पार्क में उतरने के बाद उन्होंने जीप पर खड़े होकर समर्थकों का अभिवानद स्वीकार किया। इसके बाद वह पैदल ही रामलला के दर्शन के लिए निकल पड़े। रामहंस दास परमहंस समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्होंने नमन किया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उनके साथ में मौजूद रहें।

जिलाधिकारी ने ड्यूटी को लेकर दिए दिशानिर्देश

महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिदें के कार्यक्रम को लेकर लेकर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इसको लेकर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जानकारी दी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि कोई भी अधिकारी अपने निर्धारित ड्यूटी को समय समाप्त होने से पहले नहीं छोड़ेगा। आइए जानते हैं किन स्थलों पर अधिकारियों की तैनाती रहेगी।

एसओसी राजेश कुमार पाण्डेय हेलीपैड पर ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे।

प्रज्ञा सिंह और नायब तहसील रुदौली अनूप श्रीवास्तव क्रू मेंबर व्यवस्था को देखेंगे।

फ्लीट के साथ डिप्टी कलेक्टर अंशुमान सिंह की तैनाती रहेगी।

होटल पंचशील में डिप्टी कलेक्टर अनुराग प्रसाद तमाम व्यवस्थाओं को देखेंगे।

रामजन्मभूमि परिसर में डिप्टी कलेक्टर भान सिंह तैनात रहेंगे।

डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह की ड्यूटी हनुमानगढ़ी में लगाई गई है।

सरयू आरती स्थल पर डिप्टी कलेक्टर भान सिंह मौजूद रहेंगे।

लक्ष्मण किला पर सहायक अभिलेख अधिकारी राम कुमार शुक्ला ड्यूटी देंगे।

रामलला के दर्शन और सरयू आरती के साथ अयोध्या में 9 घंटे बिताएंगे महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, जानिए पूरा कार्यक्रम

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय