नोएडा प्राधिकरण ने आवारा कुत्तों को दिया आश्रय, पहला डॉग शेल्टर खोलने के साथ किए खास इंतजाम

नोएडा प्राधिकरण द्वारा शहर में पहले दो डॉग शेल्टर खोले गए हैं। जिसका उद्देश्य है कि आवारा कुत्तों के साथ-साथ आक्रामक, बीमार व घायल कुत्तों को सुरक्षित आश्रय प्रदान किया जाए।

Contributor Asianet | Published : Mar 11, 2023 8:06 AM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जिले नोएडा में शहर के आवारा कुत्तों के लिए खास इंतजाम किए गए है। दरअसल शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण ने शहर के दो डॉग शेल्टर खोले हैं। जिसका उद्देश्य आवारा कुत्तों के लिए सुरक्षित आश्रय प्रदान करना था। उनके खाने-पीने, इलाज और रखरखाव के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं। शहर की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने शहर में पहले डॉग शेल्टर का उद्घाटन किया। इस डॉग शेल्टर में आवारा कुत्तों को रखा जाएगा।

31 मार्च तक बाकी शेल्टर का निर्माण होगा पूरा

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने आधिकारिक तौर पर सेक्टर 50 और 135 में सुविधाएं खोलीं है। स्थानीय निवासियों के कल्याण संगठनों ने रखरखाव की जिम्मेदारी ली। प्राधिकरण की ओर से सेक्टर 34, 50, 93बी और 135 में कुल चार डॉग शेल्टर का निर्माण किया जाना है। फिलहाल सेक्टर 50 और 135 के डॉग शेल्टर का निर्माण पूरा हो चुका है और इनका उद्घाटन हो चुका है। वहीं बाकी आश्रयों को 31 मार्च तक पूरा किया जाना है।

प्रत्येक आश्रयों में 15 कुत्तों को जाएगा रखा

डॉग शेल्टर को लेकर अधिकारियों का कहना है कि कैनाइन आश्रयों को भोजन प्लेटफार्मों, तत्वों से बचाने के लिए आश्रयों और पानी के टब से सुसज्जित किया गया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जानवरों को हमेशा ताजे पानी तक पहुंच हो। इसके साथ ही आश्रय गृह पालतू जानवरों की नसबंदी और टीकाकरण भी करेंगे। अधिकारियों ने यह भी बताया कि प्रत्येक आश्रय में 15 कुत्तों को रखा जा सकेगा। उनके स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए एक देखभाल करने वाला और एक पैरा-पशु चिकित्सक दोनों मौजूद रहेंगे।

पहली बार डॉग शेल्टर किए जा रहे हैं संचालित

नोएडा अथॉरिटी के विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश का कहना है कि सेक्टर की आरडब्ल्यूए अपने खर्च से डॉग शेल्टर का रखरखाव करेगी। सेक्टर-50 में पहला शेल्टर होम बनकर तैयार हुआ है। इस शेल्टर होम में डॉक्टर रहेगा और वह कुत्तों का इलाज करेंगे। नोएडा प्राधिकरण द्वारा एनसीआर में आरडब्ल्यूए की मदद से पहली बार डॉग शेल्टर संचालित किए जा रहे हैं। बता दें कि इससे संबंधित नोएडा प्राधिकरण और स्थानीय आरडब्ल्यूए के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं।

'छेड़छाड़ के बाद निकाह के लिए बनाया जा रहा दबाव, दी जाती है मारने की धमकी' कन्नौज की छात्रा ने सीएम योगी से लगाई इंसाफ की गुहार

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Italy में इस बार होगा Modi–Modi! G7 Summit में हुआ नमस्ते से स्वागत
'शत प्रतिशत वही मिला था पेपर' NEET Exam केस में आरोपी का कबूलनामा, सरकार क्यों कर रही है इंकार
15 माह के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची थोक महंगाई दर, आखिर क्यों अचानक हुआ ये हैरान करने वाला इजाफा
'RSS-BJP के बीच शुरू हुई मां-बेटे की लड़ाई' कई बयानों को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने खोला मोर्चा
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बुरा हाल, टॉयलेट के सामने सो रहे लोग, रेलवे का जवाब और कर रहा नाराज