बाहुबली की पत्नी शाइस्ता की अर्जी के बाद पुलिस ने कोर्ट को दी जानकारी, जानें कहां है अतीक के दोनों नाबालिग बेटे

Published : Mar 11, 2023, 09:48 AM ISTUpdated : Mar 11, 2023, 09:50 AM IST
Atiq Ahmed

सार

बाहुबली अतीक की पत्नी की अर्जी के बाद यूपी पुलिस ने कोर्ट को जानकारी दी है कि उनके दोनों बेटे खुल्दाबाद के बाल संरक्षण गृह में हैं। साथ ही पुलिस का कहना है कि उमेश पाल की हत्या के बाद कथित तौर पर पुलिस द्वारा उठाए गया था। 

लखनऊ: इलाहाबाद न्यायालय में शुक्रवार को अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की अर्जी पर प्रभारी सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अर्जी पर अधिवक्ता ने तर्क दिया कि आख्या में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि आवेदिका के दोनों पुत्रों को किस बाल संरक्षण गृह में दाखिल किया गया है। वहीं अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अतीक अहमद के दोनों बेटे खुल्दाबाद के बाल संरक्षण गृह में हैं।

उमेश पाल की हत्या के बाद बेटो को ले गई थी पुलिस

यूपी पुलिस का कहना है कि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद कथित तौर पर पुलिस द्वारा उठाए गए अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे खुल्दाबाद के बाल संरक्षण गृह में हैं। शनिवार को पुलिस विभाग ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत को इसकी जानकारी दी है। इससे पहले अतीक अहमद की पत्नी, बसपा नेता शाइस्ता परवीन ने इलाहाबाद जिला अदालत के समक्ष अर्जी दाखिल की थी। उसमें दावा किया गया था कि उनके बेटों को पुलिस अपने साथ ले गई है। उसके बाद से बेटों को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

स्पष्ट स्पष्टीकरण के लिए 13 मार्च की तारीख की गई है तय

वहीं दूसरी ओर अर्जी पर शाइस्ता परवीन के अधिवक्ता विजय मिश्रा ने थाना धूमनगंज आख्या पर आपत्ति करते हुए तर्क दिया कि आख्या में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि आवेदिका के दोनों पुत्रों को किस बाल संरक्षण गृह में दाखिल किया गया है। जबकि, धूमनगंज थाना प्रभारी द्वारा दिनांकित चार मार्च 2023 को पेश की गई स्पष्ट आख्या में कोर्ट को बताया कि आवेदिका के दोनों पुत्रों को नाबालिग मानते हुए दिनांक दो मार्च 2023 को बाल संरक्षण गृह में दाखिल कराया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों के संबंध में शाइस्ता परवीन द्वारा मुख्य मजिस्ट्रेट के पास दायर आवेदन में स्पष्ट स्पष्टीकरण न होने के कारण 13 मार्च की तारीख तय की गई है। इसके अलावा स्पष्ट स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उमेश पाल हत्याकांड: जानिए कौन हैं अमिताभ यश, जिनकी वजह से जेल से बाहर नहीं आना चाहता अतीक और अशरफ, कुनबे में भी खतरा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!