नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी: भंगेल एलिवेटेड रोड अक्टूबर में जनता के लिए तैयार!

Published : Oct 01, 2025, 02:53 PM IST
noida bhangel elevated road opening dsc traffic update

सार

नोएडा के भंगेल एलिवेटेड रोड का उद्घाटन दिवाली से पहले होने की संभावना। दादरी-सूरजपुर-छलेरा मार्ग पर बने इस रोड से शहर में ट्रैफिक जाम कम होगा, केवल लाइट और छोटे कार्य बचे हैं।

दिवाली की तैयारियों के बीच नोएडावासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। लंबे इंतजार के बाद भंगेल एलिवेटेड रोड जनता के लिए अगले 10 दिनों में खोलने की संभावना है। नोएडा प्राधिकरण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोनों परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए समय मांगा है। इस रोड के खुलने से शहर के कई इलाकों के बीच आवाजाही आसान होगी और ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी।

दादरी-सूरजपुर-छलेरा मार्ग पर बन रहा मार्ग

भंगेल एलिवेटेड रोड, दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) मार्ग पर बनाया गया है। सेक्टर-41 आगाहपुर से लेकर फेज-2 नाले तक यह मार्ग सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा और दादरी की ओर आने-जाने वालों के लिए सुविधाजनक साबित होगा। जून 2020 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के निर्माण का अधिकांश काम पूरा हो चुका है। केवल लाइट लगाना और कुछ छोटे काम अंतिम चरण में बचे हैं।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार जाने निकले थे, मुजफ्फरनगर में लौट आए लाश बनकर… सड़क हादसे ने छीनी 6 जिंदगियां

निर्माण में देरी और 150 करोड़ का विवाद

निर्माण के दौरान भुगतान को लेकर विवाद भी सामने आया। यूपी राज्य सेतु निगम ने नोएडा अथॉरिटी पर 150 करोड़ रुपये बकाया होने का आरोप लगाया। कई नोटिस भेजने के बावजूद उत्तर न मिलने पर निगम ने मामले को हाईकोर्ट में ले जाने का फैसला किया। निगम ने कोर्ट से मध्यस्थ नियुक्त करने की मांग की है। सुनवाई अक्टूबर में होने की संभावना है।

अधूरे पड़े काम और अतिरिक्त धन की मांग

भुगतान विवाद के चलते एलिवेटेड रोड के नीचे सर्विस रोड और नालियों का निर्माण अधूरा पड़ा है। सेतु निगम ने कहा कि बढ़े खर्च के कारण इन कार्यों को पूरा करना संभव नहीं है। इसके लिए नोएडा अथॉरिटी से 25 करोड़ रुपये अतिरिक्त धन की मांग की गई है।

नोएडा प्राधिकरण का दावा

नोएडा प्राधिकरण ने कहा कि मामला आपसी बातचीत से सुलझ जाएगा और एलिवेटेड रोड अक्टूबर में जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। दिवाली से पहले यह मार्ग खुलने पर शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी और नोएडा को एक नई सौगात मिलेगी।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने नवरात्रि पर किया कन्या पूजन, हाथों से परोसा बालिकाओं को भोजन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बाबरी विवाद फिर गर्माया! मंत्री राजभर ने हुमायूं कबीर पर लगाया चौंकाने वाला आरोप
कुशीनगर में स्वास्थ्य संकट! 24 घंटे में 2 मासूमों की मौत, एक सप्ताह में 5 बच्चों ने गंवाई जान