UP में बिजली विभाग का बड़ा ऐलान, त्योहारों से पहले शुरू होगा ये खास अभियान

नोएडा में 1 अक्टूबर से 15 नवंबर तक बिजली विभाग का रखरखाव अभियान चलाया जाएगा। त्योहारों के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीमें तैनात की जाएंगी। जानें पूरी जानकारी।

नोएडा। UP के नोएडा में मंगलवार, 1 अक्टूबर से 15 नवंबर तक बिजली विभाग की ओर से एक बड़े रखरखाव अभियान की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आगामी नवरात्रि (3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर) और दिवाली (1 नवंबर) जैसे बड़े त्योहारों के दौरान अनटरेप्टेबल इलेक्ट्रिक सप्लाई सुनिश्चित करना है।

बिजली विभाग ने तैनात की स्पेशल टीमें

Latest Videos

बिजली विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई है कि किसी भी प्रकार की बिजली सप्लाई में बाधा न आए और यहां के निवासियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके लिए दुर्गा पूजा पंडालों और रामलीला मैदानों के पास विशेष टीमें तैनात की जाएंगी, जो किसी भी बिजली संबंधी समस्या का त्वरित समाधान करेंगी।

स्पेशल टीमों का क्या होगा काम?

इन विशेष टीमों का मुख्य कार्य ट्रिपिंग की समस्याओं को हल करना, ओवरलोडिंग की जांच करना और आवश्यक एक्यूपमेंट को बदलना होगा। गौतमबुद्ध नगर में नेटवर्क डिस्ट्रीब्यूशन के आधार पर करेक्टिव एक्शन लिए जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार अधिकारी खराब केबल्स, ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर्स, जंग लगे पोल और स्विच गियर को हटाने या बदलने का काम करेंगे।

किन क्षेत्रों में है सबसे ज्यादा कटौती?

ग्रामीण इलाकों जैसे दादरी के सुदामापुरी, ईटेहरा, और बिशनोली में बिजली कटौती की समस्या सबसे अधिक होती है। वहीं, शहरी क्षेत्रों जैसे सेक्टर 46, 47, 158, और सूरजपुर में पुराने उपकरणों और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से अक्सर बिजली कटौती होती है।

बिजली विभाग किस ओर देर रहा सबसे ज्यादा ध्यान?

अभियान के हिस्से के रूप में विभाग ने सबसे खराब स्थिति में रहने वाली 33 केवी केबल लाइनों की पहचान शुरू कर दी है। ये लाइनें अक्सर क्षतिग्रस्त स्विच गियर या पुरानी केबल के कारण प्रभावित होती हैं। विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त पोल्स, खराब केबल्स, और ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर्स का भी आकलन किया जा रहा है और जहां आवश्यकता है, वहां मरम्मत की जा रही है।

जारी किए गए शॉर्ट-टर्म टेंडर

नोएडा पावर डिपार्टमेंट के चीफ जोनल इंजीनियर हरीश बंसल ने बताया कि त्योहारों के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कुछ ही दिनों में शॉर्ट-टर्म टेंडर जारी किए जाएंगे। उन्होंने पूजा पंडालों और रामलीला मैदानों की लिस्ट भी मांगी है ताकि बिजली संबंधी सुरक्षा उपाय लागू किए जा सकें और किसी भी खराबी या सुरक्षा संबंधी मुद्दों को तुरंत सुलझाया जा सके। यह रखरखाव और मरम्मत का काम 15 नवंबर को समाप्त होगा, जिसमें अल्पकालिक और दीर्घकालिक सुधार दोनों शामिल होंगे।

 

ये भी पढ़ें...

योगी सरकार का महा सम्मान, पेरिस से लौटे खिलाड़ियों पर बरसेगा इनाम

हरियाणा में CM योगी का कांग्रेस पर प्रहार, राम मंदिर से धारा 370 तक पर उठाए सवाल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live