Honeymoon पर पत्नी को नहीं खुश कर पाया पति! पुलिस थाने तक पहुंच गई बात!

Published : Mar 02, 2025, 08:52 PM IST
illicit relationship  rewa

सार

Husband wife honeymoon: दादरी की नवविवाहिता के मॉरीशस हनीमून पर पति की शारीरिक कमजोरी का खुलासा हुआ। ससुरालवालों ने दबाव बनाया और मारपीट की। अब पुलिस केस दर्ज।

Physical disability revealed in Honeymoon: यूपी के दादरी की रहने वाली एक नवविवाहिता के हनीमून का सपना एक दर्दनाक हकीकत में बदल गया, जब उसे अपने पति की एक ऐसी सच्चाई का पता चला, जिसने उसकी जिंदगी ही बदल दी। शादी के बाद खुशहाल जिंदगी की उम्मीद लेकर मॉरीशस गई पत्नी को वहां अपने पति की शारीरिक कमजोरी का पता चला। हनीमून से लौटते ही यह राज खुलने के बाद हालात और बिगड़ गए, और मामला सीधे पुलिस थाने पहुंच गया।

हनीमून से लौटते ही बदला रिश्ता!

दादरी की युवती की शादी नोएडा के युवक से बड़े धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद दोनों ने मॉरीशस जाने का फैसला किया। नई जिंदगी की शुरुआत को यादगार बनाने के लिए दोनों ने एक शानदार होटल बुक किया, लेकिन वहां एक ऐसी घटना घटी जिसने पत्नी के होश उड़ा दिए। जब वह पति के करीब आई, तो उसे पता चला कि उसका पति शारीरिक रूप से अक्षम है। पत्नी को यकीन नहीं हुआ और वह अगले ही दिन उसे वापस इंडिया लेकर आई। यहां डॉक्टर से जांच कराई गई, जहां पति की कमजोरी की पुष्टि हुई। लेकिन इस घटना के बाद से महिला की जिंदगी और मुश्किल हो गई।

यह भी पढ़ें: सपनों का मंडप बना अखाड़ा, दहेज के लिए दूल्हे ने किया ऐसा कांड कि बारातियों को भागना पड़ा! 

ससुरालवालों ने बनाया दबाव, हुई मारपीट!

पीड़िता के मुताबिक, पति की इस कमजोरी की बात बाहर न आए, इसके लिए ससुरालवालों ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसे धमकियां दी गईं, दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया और यहां तक कि 5 लाख रुपये की मांग भी रखी गई। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो उसके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं, पीड़िता ने अपने जेठ पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि उसका जेठ कई बार उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश कर चुका है।

थक-हारकर महिला पुलिस थाने पहुंची और पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोपियों पर दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, जान से मारने की धमकी और हत्या की कोशिश जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Free Free Free! वीडियो बनाओ सोना पाओ! Kanpur के सुनार का Special Offer

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ