जेवर एयरपोर्ट पर सफल रही कैलिब्रेशन फ्लाइट, संचालन की मंजूरी के और करीब पहुंचा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

Published : Oct 31, 2025, 06:28 PM IST
Noida International Airport

सार

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) पर शुक्रवार को AAI की कैलिब्रेशन फ्लाइट ने सफल लैंडिंग की। यह उड़ान एयरपोर्ट के नेविगेशन व कम्युनिकेशन सिस्टम की जांच के लिए की गई, जिससे एयरपोर्ट ऑपरेशनल क्लियरेंस के और करीब पहुंच गया है।

नोएडा, 31 अक्टूबर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar Airport) के संचालन की दिशा में एक अहम कदम शुक्रवार को तब दर्ज हुआ, जब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की कैलिब्रेशन फ्लाइट ने एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की। यह उड़ान हवाई अड्डे के नेविगेशन और कम्युनिकेशन सिस्टम की जांच के लिए की जाती है, जो किसी भी नए एयरपोर्ट के शुरू होने से पहले एक जरूरी तकनीकी प्रक्रिया होती है।

क्या होती है कैलिब्रेशन फ्लाइट?

कैलिब्रेशन फ्लाइट दरअसल एक विशेष परीक्षण उड़ान (Test Flight) होती है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना होता है कि एयरपोर्ट के इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS), रडार, और नेविगेशन उपकरण अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के अनुसार काम कर रहे हैं या नहीं।

कैसे होता है परीक्षण?

इस टेस्ट फ्लाइट के दौरान, एक खास तरह का विमान अलग-अलग ऊँचाइयों और कोणों से उड़ान भरता है। फ्लाइट इंस्पेक्टर, टेक्निकल इंजीनियर और एटीसी विशेषज्ञ मिलकर यह जांचते हैं कि एयरपोर्ट से भेजे जा रहे सिग्नल सटीक, स्थिर और मजबूत हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 4 एयरपोर्ट विंटर शेड्यूल में बंद, जानें क्या है रिपोर्ट में... 

कौन से उपकरण और डेटा का होता है विश्लेषण

AAI के पास मौजूद कैलिब्रेशन विमान में अत्याधुनिक मॉनिटरिंग और मापने वाले उपकरण लगे होते हैं। उड़ान पूरी होने के बाद इनसे मिले डेटा का विस्तार से विश्लेषण किया जाता है ताकि यदि कहीं कोई तकनीकी गड़बड़ी या विचलन मिले तो तुरंत उसे ठीक किया जा सके।

सुरक्षा और संचालन के लिए बड़ा कदम

इस कैलिब्रेशन फ्लाइट की सफलता के साथ, जेवर एयरपोर्ट अब अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के और करीब पहुंच गया है। इससे एयरपोर्ट को ऑपरेशनल क्लियरेंस यानी संचालन की मंजूरी जल्द मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। यह कदम बताता है कि एयरपोर्ट अब वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत के लिए लगभग तैयार है।

ये भी पढ़ें- जेवर एयरपोर्ट बना उत्तर भारत का नया एविएशन हब, सड़क, रेल और रैपिड रेल से चारों ओर कनेक्टिविटी पूरी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की मदद से मधुमक्खीवाला को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, न्यूज़ीलैंड देगा ग्लोबल ब्रांडिंग सपोर्ट
'विकसित भारत विजन 2047 में यूपी की सबसे बड़ी भूमिका'- CM योगी आदित्यनाथ