यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस के द्वारा रविवार को गिरफ्तार किया गया। सांपों के जहर की तस्करी मामले में उनकी यह गिरफ्तारी हुई है। उन पर पहले ही मामला दर्ज किया गया था।
यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एल्विश को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था और उसके बाद ही उनकी गिरफ्तारी की गई। पिछले साल ही उनके खिलाफ सेक्टर -39 में एफआईआर दर्ज की गई थी। गौरतलब है कि सांपों की जहर की तस्करी मामले में एल्विश के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद रविवार को एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और यहीं उनकी गिरफ्तारी हुई। इसके बाद एल्विश को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एल्विश हाल ही में उस दौरान भी चर्चाओं में रहे थे जब उन्होंने सागर ठाकुर और मैक्सटर्न के साथ मारपीट की थी।