
Noida Fire News: नोएडा के सेक्टर-7 स्थित ई-9 इलाके में सोमवार तड़के अफरा-तफरी मच गई, जब दिव्यांगों के लिए उपकरण बनाने वाली गुप्ता ऑर्थो एड कंपनी में अचानक आग भड़क उठी। धुएं के गुबार देखते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि कंपनी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी सुबह लगभग 4:30 बजे दी गई। शुरुआती तौर पर एक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए अतिरिक्त 4 गाड़ियां और भेजनी पड़ीं। करीब सुबह 6:30 बजे तक लपटों पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद भी जगह-जगह से धुआं उठता रहा, जिसके चलते दमकलकर्मी कूलिंग का कार्य करते रहे।
यह भी पढ़ें: CM Helpline पर CM योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश, लापरवाह अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे!
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। हादसे के समय कंपनी में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। फायर ब्रिगेड की टीम ने स्पष्ट किया कि किसी के फंसे होने या हताहत होने की खबर नहीं है।
गुप्ता ऑर्थो एड कंपनी में दिव्यांगजन के लिए व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग और चलने-सहायक उपकरण तैयार किए जाते थे। आग लगने से यह सारा सामान जलकर राख हो गया है। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: महिलाओं की सुरक्षा पर CM योगी आदित्यनाथ सख्त: लापरवाही करने वालों पर गिरेगी गाज
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।