Yogi Adityanath Women Safety: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। एंटी रोमियो स्क्वॉड को और सक्रिय करने व मिशन शक्ति के नए चरण की तैयारियों के निर्देश दिए, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी।
UP CM On Women Security: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा है कि महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। हाल के दिनों में कुछ जिलों में घटी अप्रिय घटनाओं पर सीएम ने पुलिस कप्तानों से जवाब तलब करते हुए चेतावनी दी कि यदि कहीं भी ढिलाई पाई गई तो दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होगी।
एंटी रोमियो स्क्वॉड को और सक्रिय करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सभी जिलों में एंटी रोमियो स्क्वॉड की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि संवेदनशील स्थलों, बाजारों, शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर गश्त लगातार दिखाई देनी चाहिए। योगी ने कहा कि महिलाओं और छात्राओं के लिए निर्भय वातावरण उपलब्ध कराना पुलिस की जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: जब जनता दर्शन में छोटी बच्ची के पास पहुंचे CM योगी, बच्ची से पूछा…!
जिलों की घटनाओं पर सीएम की सख्ती
हाल ही में सामने आई कुछ घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने गंभीरता जताई और संबंधित पुलिस अधिकारियों से अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दोषियों पर त्वरित और कठोर कार्रवाई हर हाल में सुनिश्चित की जाए, क्योंकि महिलाओं की सुरक्षा से समझौता किसी भी परिस्थिति में अस्वीकार्य है।
नवरात्र से मिशन शक्ति का नया चरण
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि आगामी शारदीय नवरात्र से मिशन शक्ति का नया चरण शुरू होगा। उन्होंने सभी जिलों को अभी से व्यापक तैयारियों के निर्देश दिए। इस अभियान के तहत महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन और संवेदनशीलता को प्राथमिकता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: CM Helpline पर CM योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश, लापरवाह अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे!
