नोएडा के नाले में तैरता धड़, सिर कहीं और… पुलिस जब सच्चाई तक पहुंची तो दहल गई!

Published : Nov 15, 2025, 12:37 PM IST
noida woman beheaded murder case solved

सार

नोएडा सेक्टर 39 नाले में मिली सिरकटी महिला की लाश का रहस्य पुलिस ने सुलझा लिया है. एक एंक्लेट के सुराग से आरोपी बस ड्राइवर तक पहुंचा गया. प्रेम संबंध और शादी के दबाव में की गई इस खौफनाक हत्या का पूरा खुलासा पढ़ें.

नोएडा सेक्टर 39 के नाले में मिली सिरकटी लाश का रहस्य अब पूरी तरह बेनकाब हो चुका है. दस दिन तक चली जांच, सैकड़ों सवाल और बेशुमार शक, इन सबके बीच पुलिस को एक मामूली चांदी के एंक्लेट ने उस सच तक पहुंचाया, जिसने पूरे मामले को पल भर में उलट दिया. यह केस सिर्फ हत्या की नहीं, बल्कि जुनूनी प्रेम, धोखे और खौफनाक फैसले की कहानी भी बन गया है.

मामले की शुरुआत: सिर गायब, पहचान अधूरी, पूरा शहर सवालों में

6 नवंबर की सुबह सेक्टर 39 के नाले में एक महिला का धड़ तैरता मिला. सिर गायब होने के कारण पहचान लगभग असंभव थी. फोरेंसिक टीम ने जांच की और मृतका की लंबाई करीब 5 फीट 4 इंच होने का अनुमान लगाया. पैरों में मिला चांदी का एंक्लेट ही एकमात्र सुराग था, जो बाद में जांच की धुरी बन गया. शव की पहचान के लिए दिल्ली, नोएडा और आसपास के जिलों में अलर्ट भेजा गया. 40 टीमों ने मिसिंग पर्सन रिकॉर्ड से लेकर क्राइम ब्यूरो तक का हर डेटा खंगाला, लेकिन सुराग गायब थे.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा कदम: झांसी में 532 आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती शुरू, 3 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

पुलिस की ‘ऑपरेशन आइडेंटिटी’: 9 टीमों की रणनीति से आगे बढ़ी जांच

DCP यमुना प्रसाद के मुताबिक केस पहचान न होने के कारण बेहद पेंचीदा होता जा रहा था. इसके बाद 9 स्पेशल टीमें बनाई गईं, जिनके अलग-अलग टास्क थे-

  • कुछ टीमें लगातार सीसीटीवी की हजारों घंटों की फुटेज खंगाल रही थीं
  • कुछ नोएडा की एंट्री-एग्ज़िट पॉइंट्स पर वाहनों की निगरानी कर रही थीं
  • एक टीम घटनास्थल के आसपास आने-जाने वाले वाहनों की ट्रैकिंग पर लगी थी

इसी दौरान जांच बरौली पहुंची और पुलिस को पता चला कि ऐसा ही एंक्लेट पहनने वाली एक युवती प्रीति एक सप्ताह से गायब है. यह जानकारी केस का पहला बड़ा ब्रेकथ्रू बनी.

प्रेम कहानी से शुरू होकर पहुंचा शक एक बस ड्राइवर पर

जांच में सामने आया कि प्रीति का एक बस ड्राइवर से प्रेम संबंध था. यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने ड्राइवर पर निगरानी बढ़ाई और आखिरकार उसे हिरासत में लिया गया. बस की तलाशी में फर्श पर बिछी मैट से खून के निशान मिले. यही वह पल था जब जांच अचानक तेज मोड़ ले गई. आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई और उसने अंततः हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया.

ड्राइवर की कबूली गवाही: गला रेता, सिर अलग किया, सबूत अलग-अलग जगह फेंके

आरोपी ड्राइवर ने बताया कि वह शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है. इसके बावजूद उसके प्रीति से संबंध थे. कुछ समय से प्रीति उस पर पत्नी और बच्चों को छोड़कर उससे शादी करने का दबाव बना रही थी, जबकि वह इसके लिए तैयार नहीं था.

5 नवंबर की शाम उसने बहाने से प्रीति को अपनी बस में बुलाया और वहीं चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी ने-

  • शव को बस की मैट में लपेटकर सेक्टर 39 के नाले में फेंक दिया
  • सिर को अलग कर गाजियाबाद के नए बस स्टैंड के पास नाले में ठिकाने लगाया
  • हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े भी वहीं फेंक दिए

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सारे सबूत बरामद कर लिए.

छोटा-सा एंक्लेट बना सबसे बड़ा सबूत, जिसने खोल दी पूरी कहानी

इस ब्लाइंड केस में न तो शव की पहचान थी, न कोई गवाह, न कोई सीधा फुटेज. लेकिन महिला के पैर में पहन रखा एक साधारण चांदी का एंक्लेट वह ‘की’ बन गया, जिसने पूरे रहस्य का ताला खोल दिया. नोएडा पुलिस की तेज, टेक्निकल और रणनीतिक जांच ने यह साबित कर दिया कि कोई भी केस कितना भी जटिल क्यों न हो, एक छोटी सी चीज भी सच तक पहुंचने का सबसे बड़ा रास्ता बन सकती है.

यह भी पढ़ें: IITF 2025 में चमकेगी काशी की बनारसी साड़ी, कारीगरों को मिलेगा वैश्विक मंच

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ODOP 2.0 लॉन्च: योगी सरकार देगी UP के स्थानीय उद्योगों और व्यंजनों को ग्लोबल पहचान
UP में निवेश की रफ्तार तेज: 56000 करोड़ की विदेशी डील्स पर फोकस, CM योगी ने किया रिव्यू