योगी सरकार का बड़ा कदम: झांसी में 532 आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती शुरू, 3 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

Published : Nov 14, 2025, 11:26 PM IST
Yogi Government jhansi anganwadi recruitment online application

सार

झांसी में योगी सरकार ने 532 आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। केवल महिला अभ्यर्थी 3 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। बीपीएल को प्राथमिकता मिलेगी। भर्ती से बच्चों और गर्भवती महिलाओं की देखभाल व पोषण सेवाएँ और बेहतर होंगी।

झांसी। योगी सरकार आंगनबाड़ी सेवाओं को मजबूत बनाकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं की देखभाल और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी के तहत झांसी जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की बाल विकास परियोजनाओं में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पात्र महिला अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट के माध्यम से 3 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

झांसी में 532 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों पर भर्ती

झांसी जिले में कुल 532 पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं की नियुक्ति की जा रही है। वर्तमान में जिले में 847 सहायिकाएँ कार्यरत हैं। नई भर्ती के बाद इनकी कुल संख्या बढ़कर 1379 हो जाएगी। रिक्त पद भरने से बच्चों की देखभाल, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण और अन्य सेवाओं की गुणवत्ता में और सुधार होगा। इन पदों पर केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगी। साथ ही बीपीएल श्रेणी की अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिलेगी।

झांसी के 8 ब्लॉकों व शहरी क्षेत्र में भर्ती

बबीना, बड़ागांव, बामौर, बंगरा, चिरगांव, गुरसराय, मऊरानीपुर, मोठ विकासखंडों और झांसी शहर की बाल विकास परियोजनाओं में यह भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन कुमार मैत्रेय ने बताया कि पदों से संबंधित योग्यताओं और भर्ती प्रक्रिया की जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय या जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, विकास भवन में संपर्क कर सकती हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार