प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महराज के बेटी की मौत प्रकरण में ये बात आई सामने

सार

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण दुर्घटना: ट्रक ने दो कारों को टक्कर मारी। वृंदावन प्रेम मंदिर के संस्थापक की बेटी की मौत, सात अन्य घायल। पुलिस ने जांच शुरू की।

नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में वृंदावन प्रेम मंदिर के संस्थापक जगदगुरु श्री कृपालु महाराज की बेटी विसाखा त्रिपाठी (75) का निधन हो गया। इस हादसे में उनकी दो बहनों सहित सात अन्य लोग घायल हो गए। घटना सुबह 4 बजे डंकौर के पास ‘8 किमी के निशान’ पर हुई, जब एक ट्रक ने उनकी टोयोटा कैमरी और इनोवा हाईक्रॉस को पीछे से टक्कर मार दी।

कैसे और कहां हुई घटना

विसखा त्रिपाठी और अन्य यात्री मथुरा से दिल्ली लौट रहे थे, जब ट्रक ने उनकी गाड़ियों को टक्कर मारी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना एक राहगीर ने पुलिस को दी, जिसके बाद डंकौर पुलिस स्टेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

Latest Videos

कृपालु महाराज की घायल दो बेटियों की हालत नाजुक

हादसे में घायल होने वालों में कृपालु महाराज की दो अन्य बेटियांं कृष्णा त्रिपाठी (67) और श्यामा त्रिपाठी (69), चालक संजय मलिक (57), और अन्य यात्री हंसा पटेल (56), कश्मीरा पटेल (53), जनुका खडका (40) और दीपक पटेल (35) शामिल हैं। सभी को पहले पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने पर नई दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

कोहरे और चालक की लापरवाही से हुई दुर्घटना 

पुलिस के मुताबिक, हादसे का कारण ट्रक चालक का नींद में होना हो सकता है। दुर्घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, जिससे जांच में बाधा आ रही है।

पुलिस की जांच जारी 

एसीपी अरविंद कुमार ने बताया, “हमें अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही की बात सामने आई है।” यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की वजह से हुआ है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद अगर ड्राइवर को दोष सामने आता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

 

ये भी पढ़ें…

गले में पड़ी माला से एक नोट खींचने पर दूल्हा कैसे बना स्पाइडरमैन, देखें Video

पहली पत्नी की हत्या के बाद दूसरी को भी जिंदा जलाया...दवा विक्रेता की घिनौनी हरकत

Share this article
click me!

Latest Videos

SRH vs DC: हैदराबाद में आज हाई स्कोरिंग मुकाबला | IPL 2025 55वां मैच
“पहलगाम के लोगों को अफसोस है...” Pahalgam में हमले के बाद पहुंची Mehbooba Mufti, कही ये बात