यूपी में अब चिप वाली RC! गाड़ी के कागज़ संभालना हुआ आसान!

Published : Mar 12, 2025, 10:16 AM IST
New Traffic Rule Noida Police will take action against who suddenly change lane on the road

सार

योगी सरकार का नया फैसला! अब उत्तर प्रदेश में गाड़ियों की RC चिप वाले स्मार्ट कार्ड में मिलेगी। इससे कागज़ फटने की टेंशन खत्म और सरकारी काम में पारदर्शिता आएगी।

लखनऊ, 11 मार्च। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार डिजिटल यूपी मिशन को गति दे रही है। इसी कड़ी में प्रदेश में अब मोटर वाहनों की पंजीयन पुस्तिका चिप युक्त स्मार्ट कार्ड के रूप में जारी की जाएगी। इस फैसले से वाहन स्वामियों को अपने दस्तावेज संभालने में सहूलियत मिलेगी और सरकारी कामकाज में पारदर्शिता आएगी।

*स्मार्ट कार्ड आरसी से वाहन मालिकों को होंगे ये फायदे*

योगी सरकार के इस फैसले से वाहन स्वामियों को कई बड़े लाभ मिलेंगे:

▪️आरसी के गीले होने, कटने-फटने की समस्या समाप्त होगी। ▪️ डुप्लीकेसी रोकने के लिए माइक्रो चिप में डेटा सुरक्षित रहेगा। ▪️ उच्च गुणवत्ता वाली टिकाऊ आरसी मिलेगी, जिससे दीर्घकालिक उपयोग संभव होगा। ▪️ पुलिस एवं परिवहन अधिकारियों के लिए जांच प्रक्रिया होगी आसान। ▪️ डिजिटलाइजेशन से भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक।

*स्मार्ट कार्ड में कैसे सुरक्षित रहेगा डेटा?* परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि स्मार्ट कार्ड आरसी में दो प्रकार के डेटा संग्रहित होंगे। पहला, भौतिक रूप से दिखने वाला भाग और दूसरा कार्ड रीडर मशीन से पढ़ा जाने वाला भाग।

*भौतिक भाग में यह जानकारी होगी:*

▪️वाहन का पंजीयन नंबर, तिथि और वैधता ▪️चेचिस नंबर, इंजन नंबर, स्वामी का नाम और पता ▪️ईंधन का प्रकार, प्रदूषण मानक, वाहन का मॉडल और रंग ▪️सीटिंग, स्टैंडिंग और स्लीपिंग क्षमता ▪️वजन क्षमता, हॉर्स पावर, व्हील बेस और फाइनेंसर का नाम

*मशीन से पढ़े जाने वाले भाग में यह विवरण होगा:*

▪️पंजीयन और वाहन स्वामी की पूरी जानकारी ▪️चालान, परमिट और फाइनेंसर से संबंधित डेटा ▪️ट्रेलर/सेमी ट्रेलर अटैच होने की दशा में विवरण ▪️आर्टीकुलेटेड वाहन व रिट्रोफिटमेंट से जुड़ी जानकारी

*जांच प्रक्रिया होगी आसान और पारदर्शी* योगी सरकार के इस निर्णय से परिवहन विभाग और पुलिस की जांच प्रक्रिया को डिजिटल रूप से मजबूत किया जाएगा।

▪️कार्ड रीडर के जरिए मौके पर ही आरसी की सत्यता जांची जा सकेगी। ▪️ कोई भी फर्जीवाड़ा या डुप्लीकेट आरसी बनाना असंभव होगा। ▪️डिजिटलीकृत प्रक्रिया से वाहन स्वामियों को लंबी सरकारी प्रक्रियाओं से राहत मिलेगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए